मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Baba Bhimrao Ambedkar: अंबेडकर जन्मस्थली को लेकर दो समितियों में हुआ जमकर विवाद, जांच में जुटी पुलिस

Baba Bhimrao Ambedkar: इंदौर। शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर महू में बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली की समिति को लेकर आए दिन विवाद की घटना सामने आती रहती है। बता दें पूर्व में...
04:44 PM Aug 18, 2024 IST | Sandeep Mishra

Baba Bhimrao Ambedkar: इंदौर। शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर महू में बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली की समिति को लेकर आए दिन विवाद की घटना सामने आती रहती है। बता दें पूर्व में एक समिति का गठन हुआ था लेकिन इस समिति में मौजूद कुछ लोगों ने एक अन्य समिति का गठन कर लिया। उसके बाद दोनों ही समितियां में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगे।

दो समितियों के बीच विवाद

बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली पर होने वाले आयोजनों को लेकर आए दिन विवाद होने लगे। आज भी वहां पर बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली पर एक आयोजन होना था लेकिन इसी दौरान दोनों समितियां के लोग वहां पर पहुंच गए और इसके बाद वहां पर वाद-विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान दोनों पक्षों के 8 से 10 लोगों में भयंकर लड़ाई हो गई जिसमें घायल भी बहुत से लोग हुए। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी महू पुलिस को लगी, महू पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ही मामले में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने जांच शुरू की

आखिर विवाद किस वजह से हुआ, इसकी वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पूरे मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का भी कहना है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली समिति को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जन्मस्थली पर आए दिन बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इन कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए देश भर से कई जन प्रतिनिधि भी पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: NCL सिंगरौली के बड़े अधिकारियों के घर CBI की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :
Baba Bhimrao AmbedkarCrime NewsIndore Newsindore news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article