मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

GMC Meeting Hungama ग्वालियर नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा, नगर आयुक्त को मेयर ने हड़काया

GMC Meeting Hungama ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर नगर  निगम में पार्षदों की बैठक में नगर आयुक्त के नहीं आने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षदों के गुस्से को देखते हुए मेयर ने भी नगर आयुक्त को जमकर लताड़ा।...
03:13 PM Jun 14, 2024 IST | Ranjan Ravi

GMC Meeting Hungama ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर नगर  निगम में पार्षदों की बैठक में नगर आयुक्त के नहीं आने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षदों के गुस्से को देखते हुए मेयर ने भी नगर आयुक्त को जमकर लताड़ा। ग्वालियर की मेयर ने निगम आयुक्त की लापरवाही पर कड़ा एतराज जताते हुए उन्हें फोन कर जमकर खरी-खोटी सुनाई।

नगर निगम की बैठक में क्यों हुआ हंगामा

लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने पर अब प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है। हर तरफ सरकारी काम को शीघ्र निपटाने की बेचैनी दिखने लगी है। इसी कड़ी में ग्वालियर नगर निगम में भी पार्षदों की बैठक बुलाई गई। लगभग तीन महीने बाद हुई नगर निगम की बैठक में निगम आयुक्त के नहीं आने पर जोरदार हंगामा हुआ। पार्षदों का आरोप था कि नगर आयुक्त उनकी बात नहीं सुनते और उनके काम को तरजीह नहीं देते।

मेयर ने नगर आयुक्त को लगाई फटकार

बता दें कि ग्वालियर शहर की समस्याओं को लेकर महापौर ने पार्षदों की बैठक बुलाई थी । बैठक में निगम के सभी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। लंबे समय के बाद हुई बैठक में पार्षद तो पहुंच गए लेकिन नगर निगम के आयुक्त ही नहीं आए। लगभग एक घंटे के इन्तजार के बाद भी जब नगर आयुक्त नहीं आए तो ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार ने नगर आयुक्त हर्ष सिंह को फोन कर जमकर लताड़ा।

 पार्षदों ने नगर आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि ग्वालियर नगर आयुक्त पर लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि वे नगर निगम की बैठकों में गैरहाजिर रहते हैं। जन प्रतिनिधियों के कार्यों की प्रति भी वे उदासीन रहते हैं। मेयर ने तो कहा कि पिछले दो सालों से हर्ष सिंह किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसे में गुरुवार को मेयर का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने  नगर आय़ुक्त को जमकर फटकारा ।

 बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा गरमाया

बता दें कि गुरुवार की बैठक अति महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें शहर में पेयजल के मुद्दे पर चर्चा होनी थी। नगर निगम के पार्षदों ने ग्वालियर की सबसे बड़ी समस्या पर गंभीर चर्चा की। शहर के कई इलाकों में जल संकट को लेकर पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ पार्षदों ने तो यहां  तक कहा कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आगे से वे बैठकों में शामिल ही नहीं होंगे। पार्षदों ने धमकी दी कि अगली बार नगर आयुक्त के खिलाफ सभी पार्षद धरना पर बैठ जाएंगे।

तिघरा जलाशय में पानी का संकट

ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार ने माना है कि ग्वालियर को जलापूर्ति करने वाले एकमात्र स्रोत तिघरा जलाशय में पानी की किल्लत है । उन्होंने बताया कि तिघरा में लीकेज तो एक समस्या है ही, शहरी क्षेत्रों में धुलाई सेंटर और पानी की बर्बादी सबसे बड़ी समस्या है। उनका मानना है कि पारम्परिक जल स्रोतों का खत्म होना भी जल संकट का एक प्रमुख कारण है।

यह भी पढ़ेंः RSS leader Indresh Kumar मोहन भागवत के बाद संघ नेता इंद्रेश का बयान, कहा- जिस पार्टी ने घमंड किया प्रभु ने उसे 241 पर रोका

यह भी पढ़ेः Tax Arrears on Mahakal Temple Ujjain : महाकाल मंदिर पर 1 करोड़ का टैक्स बकाया, नगर निगम ने भेजा नोटिस  

Tags :
GMC Meeting hungamaGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article