मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

International Khajuraho Film Festival: दसवां फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगीं बॉलीवुड और हॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां, जानें राजा बुंदेला की जुबानी

International Khajuraho Film Festival: खजुराहो। दसवां अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच होना एक बार फिर तय हुआ है।
04:25 PM Oct 28, 2024 IST | Gaurav Mishra

International Khajuraho Film Festival: खजुराहो। दसवां अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच होना एक बार फिर तय हुआ है। फिल्म महोत्सव इस बार सुपरस्टार पद्मभूषण दिवंगत राजेश खन्ना को समर्पित रहेगा। फिल्म आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि फेस्टिवल में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, फिल्म महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। साथ ही राजेश खन्ना के परिवार से अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना जैसे सितारे भी फेस्टिवल में शिरकत कर सकते हैं। हमने उनके लिए स्पेशल चार्टर की व्यवस्था भी है।

राजा बुंदेला हैं आयोजक

फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टपरा टॉकीज, रंगमंच तकनीकी कार्यशाला ,मास्टर क्लासेस का विशेष आयोजन होगा और उन्होंने बुंदेलखंड अंचल के विकास हेतु खजुराहो में फिल्म सिटी का खुलना अति आवश्यक बताया। इसकी पहल मिल जुलकर राजनेता, बुद्धिजीवियों को सरकार को प्रेरणा देना चाहिए। इससे समूचे बुंदेलखंड की संस्कृति प्राकृतिक स्थलों का प्रचार-प्रसार सारे संसार में होगा। उक्त समारोह का समापन राज्यपाल के द्वारा किया जाएगा।

बुंदेली खान-पान और रहन-सहन पर होगा फोकस

फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली खानपान, रहन-सहन पर फोकस होगा। इस मौके पर राजेश खन्ना की फिल्म आनंद के साथ ही स्वर्ग, अपना देश, अमृत, छोटी बहू के अलावा अन्य फिल्मी हस्तियों की फिल्म रेड रोज सहित कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। राजा बुंदेला ने बताया कि राजेश खन्ना के साथ काम करने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, राजेश खन्ना के दामाद और फिल्म कलाकार अक्षय कुमार, पत्नी डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना के आने की संभावना है। बॉलीवुड कलाकार सुनील शेट्टी के साथ ही कई फिल्म निर्देशक भी फेस्टिवल में आ रहे हैं।

समानांतर सिनेमा की होगी इस बार शुरुआत

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में इस बार समानांतर सिनेमा की शुरुआत भी की जा रही है। राजा बुंदेला ने बताया कि पिछले 9 साल से हम यह सब नहीं कर रहे थे लेकिन इस बार कर रहे हैं क्योंकि बहुत नए-नए कलाकार हैं जो अच्छी फिल्म बनाते हैं। लेकिन उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म या सिनेमा नहीं मिल पाता। इस फेस्टिवल में हमने उन्हें भी आमंत्रित किया है। हम उनसे संवाद करेंगे और उनकी फिल्मों को रिकमेंड भी करेंगे। राजा बुंदेला ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में बड़ा बदलाव किया गया है। जैसे हम हमेशा फेस्टिवल खजुराहो में कई जगह आयोजित करते थे लेकिन इस बार पूरा फेस्टिवल एक ही जगह एक ही ग्राउंड में आयोजित करेंगे। इससे कलाकारों को और अधिक सुगमता होगी।

ये हॉलीवुड हस्तियां रहेंगी उपस्थित

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विदेश से कैरोलिन फ्रांन्सिसचीनी (प्रसिद्ध मॉडल) टर्की, विल्माएलिस (अभिनेत्री) जैकी चैन के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री लौरा (यू.एस.), छः भाषाओ की ज्ञाता अर्थशास्त्री एजलिन एड्रोविक, अनुराग आनन्द लेखक और कलाकार प्रतिभागिता कर रहे हैं। मतलब हमें इस बार काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: Rape Victim Dies: दुष्कर्म पीड़िता शिक्षिका ने सल्फास खाया, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Jabalpur Gangrape Case: हाईवे पर फर्राटे भरती कार में युवती के साथ गैंगरेप, आरोपियों में एक डॉक्टर भी

Tags :
Akshay KumarBollywood ActorsDimple Kapadiaentertainment newsFilm FestivalHollywood ActorsInternational Khajuraho Film FestivalKhajuraho Film FestivalKhajuraho newskhajuraho news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajesh Khanna at Film FestivalTwinkle Khannaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article