मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Thief letter Gwalior: मुझे शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे - अज्ञात चोर

Thief letter Gwalior: ग्वालियर। जिले की पुलिस एक चोर की चिठ्ठी से हैरान-परेशान है। दरअसल, एक अज्ञात चोर ने शहर की एक पॉश कॉलोनीवासियों को एक चिट्ठी भेजकर चेतावनी दी है
04:44 PM Feb 20, 2025 IST | Pushpendra

Thief letter Gwalior: ग्वालियर। जिले की पुलिस एक चोर की चिठ्ठी से हैरान-परेशान है। दरअसल, एक अज्ञात चोर ने शहर की एक पॉश कॉलोनीवासियों को एक चिट्ठी भेजकर चेतावनी दी है कि मैं एक चोर हूं। मुझे चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा। हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तो सब मरेंगे। चोर की धमकी भरी चिट्ठी के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस की मदद ली है, जहां पुलिस चिठ्ठी और अज्ञात चोर की जांच में जुटी है।

चोरी ने दी धमकी

ग्वालियर की पॉश कॉलोनी सूर्य विहार में पिछले एक साल से अज्ञात चोरों का आतंक बना हुआ है। यहां के लोग चोरों के आतंक से इस कदर डरे हुए हैं कि रात को उन्हें जागना पड़ता है। चोरों से परेशान कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बीते दिनों चोरों ने एक बार फिर से कॉलोनी में दस्तक दी थी। चोरों की आहट सुनने के बाद उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोरों ने पलटवार करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एक चिट्ठी चोरों ने धमकी भरी भेजी है, जिसमें लिखा है कि में एक चोर हूं।

पुलिस कर रही जांच

मुझे चोरी करने दो नहीं तो सबको मार डालूंगा। हमें शांति से चोरी करने दो, नहीं तो सब मरेंगे। धमकी मिलने के बाद कॉलोनी के लोग भयभीत हैं। थाना गोला का मंदिर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है। वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि अज्ञात चोर के द्वारा भेजी गई धमकी भरी चिठ्ठी की जानकारी उन्हें मिली है, और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Rape Case: ग्वालियर में बंधक बनाकर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

Gwalior Gangrape Case: गैंगरेप मामले में फरियादी मुकरी तो कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दे दी सजा

Tags :
Crime NewsEmotional letterGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsthe thief wrote the letterThief letter GwaliorThief's letter to the policeTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कॉलोनी सूर्य विहारमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article