मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Thieves Gang Caught: GRP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, AC कोच के शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

Thieves Gang Caught: ग्वालियर। GRP पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झांसी, ग्वालियर और आगरा के बीच चलने वाली ट्रेनों के AC कोच में सफर कर रहे यात्रियों के गहने, नगदी और मोबाइल चोरी करने वाली बड़ी शातिर चोर...
03:02 PM Feb 28, 2025 IST | Pushpendra

Thieves Gang Caught: ग्वालियर। GRP पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झांसी, ग्वालियर और आगरा के बीच चलने वाली ट्रेनों के AC कोच में सफर कर रहे यात्रियों के गहने, नगदी और मोबाइल चोरी करने वाली बड़ी शातिर चोर गिरोह को ग्वालियर GRP पुलिस ने गिरफ्तार किया। GRP पुलिस के द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब इनसे पांच बड़ी चोरियो का खुलासा हुआ। पुलिस के द्वारा उनके पास से चार लाख रुपए के गहने नगदी और महंगी कीमत की मोबाइल बरामद किए।

चोर गिरोह का खुलासा

पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से आगरा जिले के निवासी हैं। यह शातिर चोर ट्रेनों में यात्री बनाकर सफर करते थे। रात में जैसे ही यात्रा कर रहे यात्रियों को झपकी लगती थी वह अपना काम कर गायब हो जाते थे। ट्रेनों के AC कोच में हो रही लगातार चोरियों के कारण पुलिस की नींद हराम हो गई थी। अचानक मुखबिर के द्वारा सूचना जब ग्वालियर जीआरपी को लगी, जिसमें यह बताया गया कि झांसी से आगरा और ग्वालियर के बीच चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को ग्वालियर स्टेशन के आसपास वारदात करने की इरादे से देखा गया।

तब पुलिस सक्रिय हुई और चोरों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। इसके बाद जब पुलिस उनको लेकर थाने में पहुंची और जब उनकी तलाशी दी गई तब पुलिस सन्न रह गई। चोरों के पास से चार लाख रुपए के गहने नगदी और महंगी कीमत के मोबाइल बरामद हुए।

यह था वारदात करने का तरीका

शातिर चोर गिरोह दिन-रात ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की AC कोच में रिजर्वेशन करवाते थे। वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे यात्रियों को वे अपना शिकार बनाते थे। ट्रेन की AC कोच में सफर कर रहे यात्रियों के सोने का इंतजार करते थे। मौका पाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। बता दें कि अब तक 23 अक्टूबर 2024 -महाकौशल एक्सप्रेस (स्लीपर कोच) से 30हजार नगर चांदी के गहने और मोबाइल चोरी हुई। 18 दिसंबर 2024 श्री धाम एक्सप्रेस AC कोच से मोबाइल सोने की अंगूठी चांदी की गहने चोरी।

4 जनवरी 2025 -श्रीराम एक्सप्रेस एसी कोच 20 हजार नगद सोने चांदी के गहने चोरी। 29 जनवरी 2025 तेलंगाना एक्सप्रेस से सोने की चेन अंगूठी ₹5 हजार नगद चोरी। 12 फरवरी 2025 श्रीधाम एक्सप्रेस से सोने की झुमकी चैन मोबाइल 15हजार नगद चोरी। GRP थाना प्रभारी ने बातचीत में बताया कि गिरफ्तार आरोपी से हाल ही में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पहलु से भी जांच कर रही है कि यहां यह किसी बड़े और गिरोह तो नहीं जुड़े हैं। इनके अन्य संभावित साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का ऐसा कहना है कि जल्दी इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर में जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, पहले चरण में 10 टन कचरे का निष्पादन

ये भी पढ़ें: Goons Terror Guna: युवक को सरेआम पीटने का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

Tags :
AC coachCrime NewsCunning thief gangcunning thief gang bustedGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstheft exposedtheft in trainThieves Gang CaughtTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article