मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP के युवक ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, थाने में पहुंचकर बोला- सबसे बड़ा डॉन बनना है

Threatened CM Yogi Adityanath मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी। युवक ने मुख्यमंत्री के स्पेशल फोर्स के अधिकारी को फोन पर...
10:56 AM Feb 12, 2025 IST | Amit Jha

Threatened CM Yogi Adityanath मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी। युवक ने मुख्यमंत्री के स्पेशल फोर्स के अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यूपी एसटीएफ की टीम युवक के गांव में पहुंच गई, लेकिन आरोपी के घर पर ताला लगा मिला। कुछ देर बाद आरोपी सिविल लाइन थाने पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री को धमकी देने का कारण पूछा तो आरोपी ने कहा है कि उसे सबसे बड़ा डॉन बनना है।

मुरैना के युवक ने योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी

बता दें कि, महाराजसिंह का पुरा निवासी 20 वर्षीय सुनील ने सोमवार, 10 फरवरी की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे डाली। गौर रहे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय सुरक्षा मिली हुई है। इसलिए धमकी भरे फोन के तत्काल बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन से पता किया कि मुरैना के सिविल लाइन थाने की जद में आने वाले हांसई मेवदा के महाराज सिंह का पुरा निवासी सुनील गुर्जर ने मुख्यमंत्री आवास के खुफिया विभाग के मोबाइल पर धमकी भरा फोन किया था।

सबसे बड़ा डॉन बनने के लिए यूपी के सीएम को दी धमकी

इसके बाद मंगलवार, 11 फरवरी की शाम 5 बजे के करीब यूपी एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में 2 वाहनों से 10 से 12 जवानों की टीम महाराजसिंह का पुरा पहुंची। जहां, आगरा STF ने आरोपी को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई। इसके बाद सिविल लाइन टीआई दर्शन शुक्ला को घटनाक्रम का पता चला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे देश का बड़ा डॉन बनना है। इसलिए उसने यूपी के सीएम को जान से मारने की धमकी (Threatened CM Yogi Adityanath) दी है।

आरोपी से पूछताछ में जुटी UP STF की टीम

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है और धमकी दे देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसे मानसिक बीमार भी बताया है। वहीं, सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "आगरा से एसटीएफ की टीम आई थी, जिसने एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी सुनील गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन के जरिए से धमकी दी थी। फिलहाल, यूपी एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी है।"

(मुरैना से आकाश गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MPPSC में बड़ा घोटाला! इंटरव्यू में धांधली का आरोप, दिग्विजय सिंह ने CM मोहन यादव से की न्यायिक आयोग गठित कर जांच कराने की मांग

ये भी पढ़ें: Vidisha News: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा और शिवराज को घूरते हुए लगाए गंभीर आरोप

Tags :
2 brothers died in the accidentMorena PoliceMorena Police ActionMorena Police NewsMP Morena Youth ThreatenedMP Police AcrionThreatened CM Yogi AdityanathThreatened To Kill UP CMUP CM Yogi AdityanathUP CM Yogi Adityanath NewsUP CM Yogi Adityanath ThreatenedUP STF Actionयूपी सीएम योगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ को धमकीयोगी को जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article