मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Lightning Struck Cottage: झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्य झुलसे

Lightning Struck The Cottage: शिवपुरी। एमपी में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट से लोगों में डर भी बना रहता है। कई जगह बिजली चमकने और गिरने से लोगों को काफी...
03:56 PM Aug 27, 2024 IST | MP First

Lightning Struck The Cottage: शिवपुरी। एमपी में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट से लोगों में डर भी बना रहता है। कई जगह बिजली चमकने और गिरने से लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसी कड़ी में शिवपुरी में एक ग्रामीण की झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से मुसीबत पर बन आई। इससे ग्रामीण की झोपड़ी जलकर ख़ाक हो गई, साथ ही परिवार के सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण को हुए नुकसान का आज मौके पर पटवारी ने पहुंचकर मुआयना किया। साथ ही पंचनामा बनाकर ग्रामीण को हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।

आकाशीय बिजली से झोपड़ी में लगी आग

जानकारी के मुताबिक़ जिले की करैरा तहसील के खैराघाट गांव के रहने वाले वीर सिंह पुत्र रामचरण परिहार आर्मी के फायरिंग रेंज के पास झोपडी बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वीर सिंह परिहार ने बताया कि सोमवार की शाम 7 बजे मौसम खराब था। इसी बीच बादलों में हुई तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली उसकी झोपडी पर गिर गई थी। बिजली गिरते ही झोपडी में आग लग गई और वह धूं धूं कर जल उठी। आकाशीय बिजली की चपेट में वीर सिंह , उसका बेटा और पत्नी आ गए, जिन्हें जैसे-तैसे जलती झोपड़ी से बाहर निकाला।

गृहस्थी का सामान जला

बता दें कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए, जिन्हे करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीर सिंह परिहार ने बताया कि झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, कपड़ा, अनाज, पैसे सब कुछ जलकर खाक हो गया। उसके परिवार के पास खाने को अनाज, पहनने और बिछाने को कपडे तक नहीं बचे। इस घटना में उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि उसके परिवार को ज्यादा कुछ नहीं हुआ। आज पटवारी ने गांव में पहुंचकर मौका मुआयना कर नुकसान का पंचनामा बनाया। बता दें कि ऐसी ही घटना कुछ दिनों पहले भी हुई थी, जिसमें एक गांव की कई गायों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Tags :
household goods destroyedKhairaghat VillageLightning Struck CottageLightning Struck The CottageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPatwari did the inceptionShivpuri NewsShivpuri News in HindiThree members were burnt by lightningएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article