मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Road Accident Gwalior: ग्वालियर में देखने को मिला रफ्तार का कहर, 12 घंटे में तीन की मौत

Road Accident Gwalior: ग्वालियर। शहर में पिछले 12 घंटे में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी। एक युवक का शव तो चार भागों में कट गया।
04:46 PM Dec 08, 2024 IST | Suyash Sharma

Road Accident Gwalior: ग्वालियर। शहर में पिछले 12 घंटे में तीन सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी। यह हादसे ग्वालियर शहर के थाना इंदरगंज, थाना बहोड़ापुर और थाना घाटीगांव में हुए। तीनों घटनाओं में वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। पहली घटना ग्वालियर के थाना इंदरगंज की है, जहां दो वक्त की रोटी के लिए बरात में लाइट लेकर चलने वाले युवक को गेहूं से भरे ट्रक ने रोंद दिया। शरीर के ऊपर से ट्रक के पहिए निकलने पर लाइट लेकर चलने वाले युवक का शव चार भागों में फट गया। पुलिस को पॉलिथीन बैग में भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा।

तेज रफ्तार ने ले ली जान

वहीं दो अन्य घटनाएं घाटीगांव और बहोडापुर पर बाइक सवार व्यक्तियों की तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उन दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। पहली घटना थाना इंदरगंज क्षेत्र की है। यहां पर बारात से लाइट लेकर लौट रहे मजदूर को कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मजदूर का शव चार भागों में कट गया। उसके शव को पॉलिथीन में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कार ने मारी टक्कर

वहीं दूसरी घटना थाना बहोड़ापुर की है, जिसमें दुकान का काम खत्म कर वापस घर आ रहे 12 बीघा निवासी रजत ओझा को सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक काफी दूर जाकर सर के बल गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी। वहीं तीसरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। यहां कालीचरण जाटव गांव-गांव जाकर गुड़ और शक्कर बेचने का काम करता था। जब अपना काम निपटाकर घर वापस आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही।

ये भी पढ़ें: TRAI Guidelines: अब आपके फोन पर नहीं आएंगे अनचाहे मैसेज और कॉल्स, लागू होगी नई गाइडलाइन

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट

Tags :
Crime NewsGwalior newsGwalior road accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRoad Accident Gwaliorthree people died in 12 hoursएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article