Human Chain Saved 3 Lives Khargon: मानव श्रृंखला बनाकर बचाईं तीन जान, वेदा नदी में डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाला
Human Chain Saved 3 Lives Khargon: खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन के गोगावां में वेदा नदी में डूब रहे तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई। तीन युवकों को नदी में डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने नदी में उतरकर एक दूसरे के हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और तीनों युवकों को गहरे पानी में डूबने से बचा लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
रपट पर नहाते-नहाते नदी में उतरे युवक
खरगोन के गोगावां में कुछ युवक वेदा नदी के पुराने पुल की रपट पर बह रहे पानी में नहा रहे थे। इस बीच तीन युवक नहाने के लिए रपट से नदी में उतर गए। मगर तेज बहाव की वजह से वो गहरे पानी की तरफ जाने लगे। नदी की दूसरी तरफ नहा रहे लोगों की नजर गहरे पानी की तरफ जाते युवकों पर पड़ गई।
मानव श्रृंखला बनाकर बचाई युवकों की जान
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और रपट से नदी में उतरकर तीनों युवाओं को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना रविवार की बताई जा रही है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है। मगर नदी में मानव श्रृंखला बनाकर युवकों को बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह भी पढ़ें : Damoh Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर केस के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी
घटना कब की ? अभी पुष्टि नहीं
गोगावां पुलिस के मुताबिक वीडियो में रपट वेदा नदी की ही दिख रही है। मगर यह वीडियो कब का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। फिलहाल नदी में इतना पानी भी नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें : Chhatarpur News: छतरपुर में गुंडा राज, बदमाशों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और बनाया वीडियो
यह भी पढ़ें : LokSabha Speaker Election: ओम बिरला बने 18वीं लोकसभा के स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ निर्णय