मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Madhav National Park: माधव नेशनल पार्क में छोड़ी गई बाघिन, CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया रहे मौजूद

Madhav National Park: शिवपुरी। मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब पन्ना से लाई गई बाघिन को जंगल में छोड़ा गया।
07:13 PM Mar 10, 2025 IST | Pushpendra

Madhav National Park: शिवपुरी। मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब पन्ना से लाई गई बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि, वन्यजीव प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खुद सफारी वाहन चलाया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके साथ बैठे नजर आए। बाघिन को माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब से करीब सात किलोमीटर दूर बांच टॉवर के पास छोड़ा गया।

माधव टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या

इस बाघिन के शामिल होने के बाद माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। अगले सप्ताह एक और नर बाघ को लाए जाने के बाद यह संख्या सात हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां मनुष्य और पशु दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। सीएम ने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व आने वाले वर्षों में पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

सुरक्षा और क्षेत्रफल में हुआ विस्तार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2021 से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे थे। पार्क की सुरक्षा के लिए 13 किलोमीटर लंबी दीवार बनाई गई है और अब इसका क्षेत्रफल 375 वर्ग किमी से बढ़कर 1650 वर्ग किमी हो गया है। वहीं, कूनो नेशनल पार्क का क्षेत्रफल भी 1235 वर्ग किमी से बढ़कर 1,777 वर्ग किमी कर दिया गया। अब माधव नेशनल पार्क और कूनो नेशनल पार्क की सीमाएं आपस में जुड़ गई हैं, जिससे यह क्षेत्र 3,451 वर्ग किमी में विस्तारित हो गया है। इससे बाघ, चीता और अन्य वन्यजीवों को प्राकृतिक विचरण के लिए बड़ा क्षेत्र मिलेगा।

27 साल बाद लौटे टाइगर

गौरतलब है कि 27 साल पहले माधव नेशनल पार्क से बाघ विलुप्त हो गए थे। इसके बाद 10 मार्च 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन बाघ छोड़े थे। वहीं, पिछले साल 17 सितंबर को दो शावकों के जन्म की खबर आई थी। अब एक और बाघिन के शामिल होने से टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि होगी और प्राकृतिक प्रजनन की संभावना भी बढ़ेगी। माधव नेशनल पार्क के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 6 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद रात 7:20 बजे वे ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना हुए।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Holika Dahan: इस गांव में होली जलाना मना है पर खेलने पर नहीं पाबंदी, रोचक है वजह

Holika Dahan Upay: होलिका दहन के दिन करें ये सरल और प्रभावी उपाय, मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

Tags :
Chief Minister Dr. Mohan Yadavenergy ministerForest Minister Narendra Singh TomarKuno National ParkMadhav National ParkMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsminister pradyuman singh tomarmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsShivpuri NewsShivraj Singh ChouhanTiger population increasedTigress released in the forestTop NewsTrending NewsUnion Minister Jyotiraditya Scindiaऊर्जा मंत्रीएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादववन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article