Tikamgarh Crime News: चिटफंड कम्पनी ने रकम दुगुनी करने का लालच देकर की हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपए

Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़। जिले में धन दुगुना करने का लालच देकर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा टीकमगढ़ जिले के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है। धोखाधड़ी कर जिले के हजारों खातेदारों...
tikamgarh crime news  चिटफंड कम्पनी ने रकम दुगुनी करने का लालच देकर की हजारों लोगों से ठगे करोड़ों रुपए

Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़। जिले में धन दुगुना करने का लालच देकर लस्टिनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड द्वारा टीकमगढ़ जिले के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है। धोखाधड़ी कर जिले के हजारों खातेदारों की 70 करोड़ से अधिक की राशि लेकर यह कम्पनी विलुप्त हो गई है।

10 सालों से लोगों को बना रही थी बेवकूफ

टीकमगढ़ जिले में यह चिटफंड कम्पनी तकरीबन 10 सालों से लोगों को बेबकुफ़ बना रही थी। कंपनी ने 5 साल में लोगों को पैसे डबल करने का भरोसा दिलाकर ठगी की। शुरूआत में इसने लोगों की एफ डी समय से वापिस की परन्तु बाद में लोगों को भरोसे में लेकर बड़ा खेल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले यह चिटफंड कंपनी स्वामी विवेकानंद के नाम से थी, तत्पश्चात् इसने अपना नाम बदलकर लस्टिनेस कर लिया था। कंपनी लोगों की खून-पसीने की कमाई लूट कर नौ दो ग्यारह हो गई और लोग हाथ मलते रह गए।

कई सेविंग स्कीम्स चला रही थी चिटफंड कंपनी

चिटफंड कंपनी आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक जमा और पैसे डबल करने का भरोसा देकर ग्राहकों की एफडी खोलती थी। टीकमगढ़ जिले के हजारों लोग पैसा डबल होने के लालच में आ गये एवं अपना मेहनत से कमाया पैसा इसमें निवेश कर दिया। कंपनी की स्कीम बंद होने का लोगों को तब पता चला जब उनकी एफ डी तोड़ने का समय आया और उन्होंने एजेंटो से अपने पैसे वापिस, मांगे। उस समय पता चला कि चिटफंड कंपनी का ऑफिस बन्द हो गया।

जल्द ही यह बात जिले (Tikamgarh Crime News) में जंगल मे आग की तरह फैल गई और सभी खातेदार अपनी-अपनी पासबुकें लेकर एजेंटों, चिटफंड कंपनी के ऑफिस के चक्कर लगाने लगे। सब तरफ से निराश होने पर खातेदार अपनी समस्या लेकर टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेस शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी के पास पहुंचे और चिटफंड कम्पनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

कंपनी में थे 70 से 100 एजेंट

टीकमगढ़ जिले में इस चिटफंड कंपनी का बहुत बड़ा नेटवर्क था जिसमें 70 से लेकर 100 तक एजेंट थे। ये एजेंट ही खातेदारों को पैसे डबल होने का लालच देकर बेवकूफ़ बनाकर उनकी मेहनत की पूंजी जमा करवाते थे। इस चिटफंड कम्पनी में सबसे ज्यादा इसके एजेंट जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने ही खातेदारों को गुमराह कर यह राशि जमा करवाई थी।

गिरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने 80 हजार रुपया जमा किया था कि पांच साल में उनकी राशि दुगुनी होगी मगर यह कम्पनी भाग गई। दीपक कुशवाहा ने भी बताया कि उनके हजारों रुपए डूब गए। कम्पनी ने बेरोजगार लोगो को रोजगार का लालच देकर अपना एजेंट बनाया था और 15 से 20 हजार रुपये की तनख्वाह पर उन्हें रखा था। इस तरह गांव-गांव, नगर-नगर और शहर-शहर लोगों की मेहनत की कमाई को ठगा गया ओर यह चिटफंड कंपनी रफूचक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि लाखों रुपये तो एजेंट ही खा गए और यह भी अपने घरों पर ताला जड़ कर गायब हो गए। एजेंटो का कहना है कि सोसायटी के अधिकारी लोग पैसे लेकर भाग गए जिसमें समीर खान मुंबई से दुबई भाग गए इसमें जो प्रमुख थे वह इंदौर, मुंबई एवं दुबई के बताए जा रहे है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन की सामने आई कि जब 10 सालों से यह चिटफंड कंपनी जिले में लोगो को ठगने का काम कर रही थी तो यह क्या कर रहे थे।

सबसे बड़ी निष्क्रियता पुलिस प्रशासन की सामने आई जिसमें लोग ठगे जा रहे थे तब पुलिस (Tikamgarh Crime News) क्या कर रही थी सी आई डी विभाग क्या कर रहा था। जबकि मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के सख्त निर्देश थे कि मध्यप्रदेश में कोई भी चिटफंड कम्पनी सक्रिय नही होनी चाहिए फिर भी पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना रहा। इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। और उन्होंने इतनी बड़ी ठगी के बारे में जानकारी देना मुनासिव नही समझा।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: बदमाशों ने थाने के अंदर बनाई रील और कर दी वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली

Jabalpur Crime News: मंदिर में जुआरियों ने सजाई महफिल, पुलिस ने रेड मार पकड़े 18 जुआरी, एक लाख से ज्यादा की नकदी जप्त

Tags :

.