मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद: जगद्गुरु शंकराचार्य बोले- नकली दूध, घी के साथ-साथ होनी चाहिए नकली हिंदुओं की भी जांच

Tirupati Laddu Controversy सिवनी: तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर देशभर में वाद-विवाद का दौर चल रहा है। इस बीच तिरुपति लड्डू...
09:58 AM Sep 23, 2024 IST | MP First

Tirupati Laddu Controversy सिवनी: तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर देशभर में वाद-विवाद का दौर चल रहा है। इस बीच तिरुपति लड्डू प्रसादम (Sadananda Saraswat on Laddu Prasadam) को लेकर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती ने दुख जताया है। इसके साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य ने बड़ा बयान दिया है।

लड्डू प्रसादम मामले में जगद्गुरु शंकराचार्य ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के महाप्रसाद 'श्रीवारी लड्‌डू' में मिलावट पर द्वारिका शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट की खबर बहुत ही दुखद है। उन्होने कहा कि प्रसाद हमारी संस्कृति और परंपरा है। ऐसे में इसकी पवित्रता को बनाए रखना बहुत अनिवार्य है।

नकली दूध, नकली घी के साथ-साथ नकली हिंदुओं की भी जांच

स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा, "महाप्रसादम में मिलावट की जांच होनी चाहिए और नकली दूध, नकली घी, नकली हिंदुओं की भी जांच (Tirupati Laddu Prasadam) होनी चाहिए। तिरुपति मंदिर के संचालकों को फौरन इस गलती का सुधार करना चाहिए और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।"

मंदिर का संचालन सरकार का काम नहीं- शंकराचार्य

इसके साथ ही जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा, "मंदिर के संचालन का काम सरकार का नहीं है। हमारे शास्त्रों में अलग-अलग क्षेत्र के लिए वर्ण व्यवस्था निर्धिरत है। आश्रम व्यवस्था है और अधिकार व्यवस्था है। मंदिरों का संचालन राजनेताओं को नहीं करना चाहिए। अगर तिरुपति बालाजी मंदिर का संचालन कोई धर्माचार्य, कोई सम्प्रदाय, कोई पीठाधीश्वर या परंपरा के आचार्य के पास होता तो यह गलती नहीं होती।"

भगवान के नैवेद्य की व्यवस्था धर्माचार्य तय करेंगे

इतना ही नहीं जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि भगवान के नैवेद्य की व्यवस्था (Tirupati Laddu Controversy) क्या होगी। इसे धर्माचार्य तय करेंगे सरकार नहीं। हम लोग सिर्फ यह मानते हैं कि असली दूध, नकली दूध, असली घी, नकली घी की पहचान जरूरी है। इसके साथ ही साथ असली हिंदू और नकली हिंदू की भी पहचान जरूरी है। जो संचालक हैं वे भूल सुधार करें और जिन्होंने प्रसादम में ऐसा किया है उन्हें दंडित किया जाए।

ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम विवाद: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का बड़ा बयान, उपवास रख करेंगे प्रायश्चित

ये भी पढ़ें: Acharya Pramod Krishnam: तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

Tags :
Dwarka Sharadapeethjagadguru Shankaracharyamp firstMP newsSadananda Saraswat on Laddu PrasadamSeoni NewsSeoni News in Hinditirupati laddu controversyTirupati Laddu PrasadamTirupati Mandir Laddu RowTirupati Mandir Newstirupati temple laddus controversy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article