Tirupati Mandir Laddu: तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ, फिश ऑयल मिलने पर मां बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने जताया रोष, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Tirupati Mandir Laddu: आगर मालवा। दुनिया भर में हिंदुओं की आस्था के केंद्र आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुमला तिरुपति मन्दिर के लड्डू में बीफ फैट व फिश आयल मिलने की जानकारी टेस्ट में कन्फर्म होने के बाद हिंदुओ में भारी रोष देखा जा रहा है। देश विदेश के हिंदू धर्मावलंबी तथा साधु-संत इस मामले पर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। इस मामले में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर के मुख्य पुजारी सहित अन्य पंडितों ने भारी रोष जताया है।
मां बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने जताया रोष
मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोहरलाल पंडा ने भगवान को अर्पित की जाने वाली प्रसादस्वरूप पवित्र मिठाई लड्डुओं (Tirupati Mandir Laddu) में इस तरह की मिलावट करने को घोर निंदनीय बताया। उन्होंने तथा मंदिर के अन्य पुजारियों ने मामले के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार पर आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार के पास है।
क्या है तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद
दरअसल राज्य सरकार ने लड्डुओं की खराब क्वालिटी की शिकायत मिलने पर इनकी जांच करवाई थी। इस जांच में खुलासा हुआ कि लड्डुओं में घी के बजाय बीफ फैट और फिश ऑयल का अंश पाया गया है। इस रिपोर्ट के कन्फर्म होने पर ही राज्य में सियासत शुरु हो गई है। मौजूदा नायडू सरकार इस पूरी घटना के लिए पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार को दोषी ठहरा रही है। दूसरी ओर जगन मोहन रेड्डी इस मुद्दे पर हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट के तथ्यों को सही से पेश नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: