मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Toll Plaza Hooliganism: टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी वीडियो वायरल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Toll Plaza Hooliganism: स्टेट हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना सामने आई है। रात के समय एक काली रंग की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की।
09:24 PM Jan 22, 2025 IST | Pushpendra

Toll Plaza Hooliganism: देवास। स्टेट हाईवे स्थित भौंरासा टोल प्लाजा पर एक गंभीर घटना सामने आई है। रात के समय एक काली रंग की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी

टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश के अनुसार रात में भोपाल रोड से देवास की ओर जा रही एक काली गाड़ी टोल बैरियर को तोड़कर निकलने लगी। टोलकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इससे पहले कि वह स्थिति को समझ पाता गाड़ी में सवार ड्राइवर और उसके साथी बाहर निकलकर टोलकर्मी पर हमला करने लगे। उन्होंने न केवल लात-घूंसों का इस्तेमाल किया बल्कि डंडों से भी टोलकर्मी को पीटा घटना के दौरान टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया।

सीसीटीवी में वारदात कैद

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी में सवार लोग बैरियर तोड़ते हुए टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे हैं। फुटेज में मारपीट की स्पष्ट तस्वीरें कैद हुई हैं। टोल प्लाजा कर्मचारियों ने घटना की शिकायत भौंरासा पुलिस थाने में दर्ज कराई है। फरियादी प्रयांशु सिंह ने टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश नारायणिया के साथ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Indore Suicide Case: दहेज कानून की बलि चढ़ा एक और युवक तो मां ने सरकार से कहा, “बेटी को बचा लिया अब बेटों को भी बचाइए”

ये भी पढ़ें: Jabalpur Medical Hospital: पैदा हुआ बेटा, अस्पताल ने थमा दी बेटी! परिजनों के हंगामे पर नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड

Tags :
assault on toll employeesBhonrasa toll plazaCCTV footageCrime NewsDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsToll PlazaToll Plaza HooliganismTop NewsVideo viralViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article