मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Transport Officer Death: ग्वालियर में परिवहन अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर में मृत पाए गए

Transport Officer Death: ग्वालियर। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का धन कुबेर सौरभ शर्मा के यहां मिली अकूत संपत्ति के चलती लंबी समय से चर्चा देश भर में हो रही है। लेकिन, अब परिवहन विभाग के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में...
03:57 PM Mar 17, 2025 IST | Pushpendra

Transport Officer Death: ग्वालियर। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग का धन कुबेर सौरभ शर्मा के यहां मिली अकूत संपत्ति के चलती लंबी समय से चर्चा देश भर में हो रही है। लेकिन, अब परिवहन विभाग के एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विभाग की इकलौते ASI धर्मवीर सिंह अपने निवास में मृत पाए गए। वह ट्रांसपोर्ट विभाग में फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रभारी थे।

दरवाजा नहीं खुला तो घबरा गए परिजन

परिवहन विभाग की सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह वर्तमान में ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में स्थित साउथ वेन्यू कैंपस में निवास करते हैं। उनके भाई अमर सिंह ने बताया की वीर सिंह रात को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। सुबह काफी देर तक जब वह नहीं जागे तो परिजनों के द्वारा दरवाजा खटखटाया गया। उनको बाहर से आवाज भी लगाई। किसी तरह का कोई रिप्लाई नहीं मिला तब दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए। धर्मवीर सिंह को देखकर सभी घबरा गए। उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं थी।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

परिजन उन्हें तत्काल शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ASI धर्मवीर सिंह के शव को लेकर परिजन ग्वालियर की JAH अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जैसे ही (Transport Officer Death) परिवहन विभाग के अधिकारियों को ASI धर्मवीर सिंह की मौत की खबर लगी तो परिवहन विभाग के अधिकारी और उनके करीबी रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। एएसआई धर्मवीर सिंह के रिटायरमेंट अगस्त 25 में होना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

Tags :
ASI Dharamveer Singhdeath of ASI Dharamveer SinghGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstoday newsTop Newstransport officerTransport Officer DeathTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article