Ganesh Shankar Vidyarthi: अशोकनगर में 'कलम से क्रांति' के सूत्रधार गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि

Ganesh Shankar Vidyarthi: अशोकनगर। अशोकनगर जिला अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रारंभिक शिक्षा स्थली रहा है।
ganesh shankar vidyarthi  अशोकनगर में  कलम से क्रांति  के सूत्रधार गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि

Ganesh Shankar Vidyarthi: अशोकनगर। अशोकनगर जिला अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रारंभिक शिक्षा स्थली रहा है। यहां पर अंग्रेजी शासन काल में उनके पिता ग्वालियर रियासत में शिक्षक थे। यहां पर विद्यार्थी जी की प्रारंभिक शिक्षा स्थली रही है। आज भी आजादी से पहले का रजिस्टर स्कूल में मौजूद है, जिसमें उनका नाम दर्ज है। स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा कई उनसे जुड़ी जानकारी भी बताई गई हैं। साथ में विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थी जी के जन्मदिन पर स्कूली छात्रों द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

मनाई गई 134वीं जन्म जयंती

नगर गौरव दिवस के रूप में श्रम जीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में नगर परिषद द्वारा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद ग्राउंड से चल समारोह के रूप में हुई, जहाँ से ढोल-नगाड़ों के साथ चल समारोह निकाला गया जो गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर पहुंचा। यहां विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यार्थी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया। कार्यक्रम में नगर के पत्रकारों का भी सम्मान एसडीएम सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, सीएमओ सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर किया गया।

कलम से क्रांति लाने वाले पत्रकार

बता दें कि गणेश शंकर विद्यार्थी एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं, जिनके व्यक्तित्व से अंग्रेज भी डरते थे। उनका शरीर एकदम दुपला-पतला था। चश्मा लगाकर काम करने वाले और अपनी कलम से अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट हिलाने वाले गणेश शंकर विद्यार्थी की आज 134वीं जयंती मनाई गई। अंग्रेजों ने भी उन्हें दबाने का काफी प्रयास किया लेकिन उनकी कलम की आवाज को कभी दबा नहीं सके। अंग्रेजी शासन में स्वतंत्रता दिलाने में गणेश शंकर विद्यार्थी की बड़ी भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Tags :

.