Triple Talaq Case : पत्नी ने किया भाजपा का समर्थन तो पति ने दे दिया ट्रिपल तलाक, कोतवाली थाना में केस दर्ज
Triple Talaq Case छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में भाजपा का समर्थन करने से नाराज पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां मुस्लिम समुदाय की महिला के भाजपा में शामिल होने से नाराज पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पूरा मामला पहले से चले आ रहे घरेलू विवाद का है। पीड़ित महिला ने बताया है कि इसके पहले भी पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा है। इसको लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ केस भी दर्ज कराई है। बता दें कि शिकायतकर्ता महिला का विवाह आठ साल पहले हुआ था। दोनों को एक बच्चा है जिसकी उम्र 6 साल है। कोतवाली थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। बात तब ज्यादा बिगड़ गई जब पत्नी पति की इच्छा के खिलाफ जाकर भाजपा में शामिल हो गई। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
पूरे मामले की हो रही जांच
अब इस पूरे मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हनी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। उधर छिंदवाड़ा में इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग कह रहे हैं कि सरकार की लाख कोशिशों को बावजूद तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे।
यह भी पढ़ें : Monu Kalyan Murder: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान