Triple Talaq: शौहर ने डाक से पत्र भेजकर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला
Triple Talaq: केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को लेकर भले ही प्रभावी कानून बना दिया हो, लेकिन अब भी इस प्रकार की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले (Ashok Nagar District) से सामने आया है। यहां एक शौहर ने बीवी को डाक के जरिए पत्र भेजकर तलाक दे दिया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
एक वर्ष पहले हुआ था निकाह
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने शौहर समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल, 2023 के दिन कोलारस पीड़िता का आदिल से निकाह हुआ था।
पीड़िता का कहना है कि शौहर और सुसराल पक्ष के लोग पैसे को लेकर निकाह की शुरुआत से ही परेशान करते आ रहे हैं। इस दौरान उसके साथ कई बार मारपीट भी हुई, लेकिन वह समाज के डर से सब कुछ सहती रही। इसके बाद लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता अपने मायके आ गई थी।
डाक के माध्यम से दिया तलाक
पीड़िता ने बताया कि शौहर ने हाल ही में डाक के माध्यम से पत्र भेजा, जिसमें तीन तलाक का जिक्र था। पीड़िता ने बताया की ससुरालवालों के द्वारा दहेज में 2 लाख रुपए की मांग की गई थी। मेरे पिता ने इस मांग को पूरा भी कर दिया था। हालांकि, शौहर और ससुराल वालों की भूख शांत नहीं हुई और वह और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर लगातार परेशान करते और मारपीट भी करते।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
लगातार प्रताड़ना और तलाक से परेशान होकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ बुधवार को थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन तलाक कानून, दहेज एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तलाक में गवाह बनने वाले दो लोगों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Rewa News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को जमकर घेरा, CBI जांच की मांग