Plea For Euthanasia: बहू संपत्ति पर कब्जा चाहती है, बुजुर्ग दंपत्ति ने की इच्छा मृत्यु की मांग
Plea For Euthanasia: ग्वालियर। बेटे की मौत के बाद बहू की प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग दम्पत्ति ने पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई। मामला ग्वालियर का है। रोते बिलखते पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि संपत्ति पर कब्जे के लिए बहू लगातार परेशान कर रही है। कई बार पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। इसलिए या तो उनकी मदद की जाए या फिर इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बहू कर रही परेशान
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की अशोक कॉलोनी नदी पार टाल पर रहने वाली बुजुर्ग महिला लालो राजपूत अपने पति मनोज सिंह राजपूत के साथ SP की जनसुनवाई में पहुंची थी। यहां रोते हुए बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनके बेटे की मृत्यु हो चुकी है लेकिन बेटे की मौत के बाद से ही बहू उन्हें उनके घर से बाहर निकालने के लिए लगातार परेशान कर रही है। बहू पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है।
संपत्ति पर कब्जा चाहती है बहू
बहू के मायका पक्ष भी उसका साथ दे रहा है। बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने महिला थाने में भी आवेदन दिया। लेकिन, महिला थाना पुलिस ने अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की। ऐसे में अगर पुलिस ही उनकी मदद नहीं करेगी तो वो अपने पति के साथ आत्महत्या कर लेंगी। या फिर उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दी जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP धर्मवीर सिंह यादव बुजुर्ग दंपति को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिकारी ने तत्काल महिला थाना पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Datia Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कब्रिस्तान में दफनाया
Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका