Gwalior News: ग्वालियर में बेटियां असुरक्षित! मनचले से परेशान हो छात्रा ने घर से बाहर निकलना किया बंद, तो मकान पर की पत्थरबाजी

Gwalior News: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटियां असुरक्षित होती जा रही है। ग्वालियर में एक मनचले युवक की हरकत से परेशान छात्रा ने कोचिंग और घर से निकलना छोड़ दिया है। वो मनचला छात्रा को कोचिंग आते-जाते समय छेड़ता...
gwalior news  ग्वालियर में बेटियां असुरक्षित  मनचले से परेशान हो छात्रा ने घर से बाहर निकलना किया बंद  तो मकान पर की पत्थरबाजी

Gwalior News: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटियां असुरक्षित होती जा रही है। ग्वालियर में एक मनचले युवक की हरकत से परेशान छात्रा ने कोचिंग और घर से निकलना छोड़ दिया है। वो मनचला छात्रा को कोचिंग आते-जाते समय छेड़ता था। उससे दोस्ती करने के लिए बराबर दबाव भी बनाता था। जब छात्रा ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया, तो मनचले युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रा के घर पर 2 दिन पत्थरबाजी की है। इस पत्थरबाजी से छात्रा का पूरा परिवार दहशत में आ गया। यह पत्थरबाजी की घटना घर के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर फरार आरोपियों के खिलाफ (Gwalior) मामला दर्ज कर लिया है।

दोस्ती करने से छात्र का इनकार

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पुष्कर कालोनी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है। वह डीडी नगर कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। उसकी पहचान कुछ समय पहले साथ पढने वाले दोस्तों के जरिए कृष्णा से हुई। उसे कृष्णा कोचिंग आते-जाते रास्ते में रोकने लगा था। उसका कई बार गलत नीयत से हाथ पकड़ा था। जब वहां विरोध कर मना करती, तो गंदे गंदे कमेंट करता, दोस्ती करने के लिए दबाव बनता था।उससे दोस्ती करने से छात्र ने इनकार कर दिया, तो कृष्णा ने धमकी देने लगा था। कृष्णा की धमकी और उसकी हरकतों से परेशान छात्रा ने कोचिंग और घर से निकलना बंद कर दिया। छात्रा ने सोचा कि मनचले युवक कृष्णा से छुटकारा (Gwalior) मिल जाएगा। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

छात्रा के घर दो रात पत्थरबाजी

कृष्णा घर के बाहर चिल्लाते हुए आया कि अगर वहां घर से बाहर नहीं आई, तो उसके घर में घुस जाएगा। फिर मनचले के हौसले इतने बढ़ गए, वहां अपने साथियों के साथ चेहरा छुपाकर छात्रा के घर पहुंचा, उसके घर पर दो रात लगातार पत्थरबाजी करता रहा, यह घटना पडोस में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। इस पत्थरबाजी की घटना से छात्रा का परिवार दहशत में आ गया। तब छात्रा ने अपने परिवार वालों को मनचले की हरकत के बारे में बताया। तभी परिजनों से थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की है। इस शिकायत के बाद आरोपी मनचला अपने साथियों के साथ शहर से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी मनचले कृष्णा और तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश (Gwalior) शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: मंदिर में चोरों ने की चोरी, फिर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर

यह भी पढ़े: नीट में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन

Tags :

.