मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Truck Accident Guna: रास्ते में सब को रौंदते हुए चलता गया अनियंत्रित ट्रक, गाय की मौत से हंगामा

Truck Accident Guna: गुना। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यूरिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कई वाहनों और अन्य वस्तुओं को रौंदता हुआ चला गया।
10:00 PM Dec 05, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Truck Accident Guna: गुना। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यूरिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कई वाहनों और अन्य वस्तुओं को रौंदता हुआ चला गया। यह घटना गुना से बमोरी की दिशा में जाने वाले रास्ते पर उमरी कस्बे के पास हुई। ट्रक ने दो बाइकों, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक हाथ ठेला, एक गुमटी और एक गाय को रौंद दिया। इस हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

वीडियो हुआ वायरल

घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक में यूरिया खाद भरा हुआ था और यह गुना से बमोरी की तरफ जा रहा था। जब ट्रक उमरी कस्बे के पास अनियंत्रित हुआ तो उसने सबसे पहले दो बाइकों को रौंदा। इसके बाद ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मारी और सड़क किनारे खड़ा एक हाथ ठेला भी रौंद दिया। ट्रक ने फिर एक पान की गुमटी को भी टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक सड़क से नीचे उतरते हुए गड्ढे में जा फंसा। इस दौरान ट्रक के नीचे आने से एक गाय की मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

गाय की मौत के बाद गौसेवक राम सिंह रजक ने बताया कि गाय को ट्रक के टायर को खोल कर बाहर निकाला गया। पशु चिकित्सक ने मृत गाय का पोस्टमार्टम किया और बाद में उसे दफनाया गया। घटना के बाद ट्रक चालक ने बताया कि वह ट्रक को न्यूटन करके चालू हालत में छोड़कर होटल में नाश्ता करने चला गया था। इसी दौरान ट्रक खुद-ब-खुद आगे बढ़ गया और रौंदता हुआ चला गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में ट्रक के मालिक और प्रभावित लोगों के बीच हर्जाना देने पर राजीनामा हो गया है और मामला सुलझा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

Tags :
cow diesGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRoad AccidentTruck Accident GunaUncontrolled truckएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article