Rewa Truck Accident रीवा में डीजल टैंक फटने से ट्रक में लगी आग ,जान बचाने के लिए कूदा ड्राइवर, मौके पर ही मौत
Rewa Truck Accident रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। सोहागी पहाड़ियों के रास्ते गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से उसका डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। अपनी जान बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ट्रक से कूद गया । कूदने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत होे गई।
नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा
हादसा नेशनल हाईवे 30 पर सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ी पर हुआ । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की अहले सुबह घाटी से एक ट्रक गुजर रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। । इस दौरान ट्रक का डीजल टैंक फट गया । ट्रक के डीजल टैंक के फटते ही उसमें भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। चंद मिनटों में ही पूरा का पूरा ट्रक जलकर नष्ट हो गया। घटना के दौरान अपनी जान बचाने के लिए जैसे ही ड्राइवर ट्रक से नीचे कूदा , वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।
रीवा से यूपी के शंकर गढ़ की ओर जा रहा था ट्रक
बता दें कि रीवा में एनएच 30 पर सोहागी पहाड़ पर भीषण हादसे की जानकारी पुलिस के देर से मिली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि ट्रक चालक ट्रक के तेल टैंक में डीजल भरकर रीवा के बघवार होते हुए यूपी के शंकर गढ़ जा रहा था । मंगलवार की अहले सुबह जैसे ही वह सुहागी पहाड़ियों के बीच पहुंचा ,ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रक के पलटते ही डीजल टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही सेकंड में पूरे ट्रक को अपनी चपेंट में ले लिया।
यह भी पढ़ें : Jabalpur fee Increase News: निजी स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा, गैर कानूनी ढंग से फीस वसूलने पर 51 पर FIR और 20 लोग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Pench Tiger Reserve: एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व ने रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक को किया था प्रेरित, जानें घूमने का सही समय