मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

VD Sharma MP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारने के बाद कई वाहनों को मारी टक्कर, ट्रक चालक गिरफ्तार

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारकर भागे आयशर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया है
08:40 AM Feb 01, 2025 IST | Amit Jha

VD Sharma MP: भोपाल। भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारकर भागे आयशर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया है पुलिस ने चालक पर एफआईआर भी दर्ज की है। देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भोपाल में कारकेट को टक्कर मारकर राजगढ़ की और भागा जहां गांधी नगर में भी ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह वहां एएसआई को टक्कर मारकर फरार हो गया। इसके बाद उसे करीब 6 थानों की पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह पकड़ में नहीं आ सका और ट्रक चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने रोका तो तेजी से पीछे लेते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में देहात थाना पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की।

ये हैं पूरा मामला

देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि 30/01/2025 को कंट्रोल, राजगढ़ से सूचना प्राप्त हुई थी कि आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3247 (सफेद रंग) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma MP) के कारकेड को टक्कर मारकर भाग गया है, जिसका कुछ गाड़ियां पीछा कर रही हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना देहात ब्यावरा की डायल 100 वाहन क्रमांक MP 04 TA-6083 को टोल नाका कचनारिया भेजा गया। वहां पुलिस बल द्वारा भोपाल से आने वाली सभी लेनों के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन रोकने की पूरी व्यवस्था की गई। कुछ समय पश्चात थाना प्रभारी देहात ब्यावरा स्वयं शासकीय वाहन क्रमांक MP 03 A 3527 से बल सहित टोल नाके पर पहुंचे।

एक के बाद कई वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस की गाड़ियों को किया कुचलने का प्रयास

उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) रामदीन कीर, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक कपिल यादव, सैनिक फूल सिंह और चालक प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा भी मौजूद थे। इसी दौरान नरसिंहगढ़ की ओर से आयशर ट्रक का चालक वाहन को तेज गति से चलाकर टोल नाके पर लाया। जिसे पुलिस स्टाफ व टोल कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक ने सामने लगे स्टॉपर को टक्कर (VD Sharma MP Accident) मारी, लेकिन जब वाहन आगे नहीं बढ़ पाया तो ट्रक में बैठे उसके साथी ने चिल्लाकर कहा कि "गाड़ी को पीछे लो और जो भी रास्ते में आए, उसे कुचल दो।" इसके बाद ट्रक चालक ने जानबूझकर पीछे खड़ी पुलिस की गाड़ियों और अन्य वाहनों को कुचलने का प्रयास किया, जिससे थाना देहात ब्यावरा की मोबाइल, डायल 100 वाहन और अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पचोर के समीप पकड़ा ट्रक

पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पचोर के पास आयशर ट्रक चालक अजय मालवीय पिता बाबूलाल, निवासी सुजालपुर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार पिता चंदर सिंह परमार, निवासी सुजालपुर मौके से फरार हो गया। ट्रक का मालिक शकील उर्फ गोलू शेख, निवासी शुजालपुर है। यह ट्रक सुजालपुर से प्याज भरकर कोलकाता गया था और वापस भोपाल लौटते समय इस घटना को अंजाम दिया गया। थाना देहात ब्यावरा में आरोपी ट्रक चालक अजय मालवीय एवं फरार आरोपी श्रीराम उर्फ करण परमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में चार एफआईआर दर्ज की गई है।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede: बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के चंद्रशेखर आजाद? जानिए पूरा मामला

MP Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा ने जताई जानलेवा हमले की आशंका, कोर्ट में लगाई याचिका

महाकुंभ की वायरल गर्ल MP की मोनालिसा की चमकी किस्मत, होगा बॉलीवुड डेब्यू

Tags :
Bhopal accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJP President VD Sharmamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh Newstruck accidentVD Sharma accidentVD Sharma MPVishnu Dutt Sharmaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article