मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Goods Train Derailed: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, शहडोल रेल यार्ड से निकलते समय हुआ हादसा

Goods Train Derailed: शहडोल। बिलासपुर कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी कुछ देर पहले बेपटरी हो गई।
06:08 PM Nov 03, 2024 IST | MP First

Goods Train Derailed: शहडोल। बिलासपुर कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी कुछ देर पहले बेपटरी हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर गहमा-गहमी का माहौल बन गया। मालगाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय रेल प्रबंधन तक पहुंची। जानकारी के अनुसार, गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी ) रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी। तभी अचानक एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त भी हुए। घटना के स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, यार्ड से इतने मध्यम गति से मालगाड़ी निकलने के बावजूद वह बेपटरी कैसे हुई, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं।

सुधार कार्य में जुटे कर्मचारी

घटना के रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेल सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में लोड गिट्टी स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। लेकिन जिस तरह मालगाड़ी के पहिए डिब्बे से निकलकर अलग दिखाई दे रहें हैं, इससे किसी बड़ी लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं। यार्ड से निकली मालगाडी बिना रफ़्तार के कैसे पटरी से नीचे उतर सकती थी?

रेल प्रबंधन जवाब देने में कर रहा आनाकानी

इस सम्बन्ध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है। क्योंकि, जैसी स्थिति पटरी और पहिए की स्थल पर नजर आ रही है, उससे किसी बड़ी लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज सहायता के लिए मंगाई जा सकती है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह बुढार रेल सायडिंग में कोयले से लोड मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए थे। इसके बाद यह बात सामने आई थी कि रेल पटरियों के मेंटिनेंस में कही न कहीं लापरवाही के परिणाम स्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।

ह भी पढ़ें:

Diwali ke Upay: दिवाली के दिन करें ये उपाय, रातोंरात बदल जाएगी किस्मत की रेखा

Diwali Fire News: दिवाली पर कई जगह लगी आग, लाखों का सामान जला

Tags :
Goods Train DerailedMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRail AccidentRailway NewsShahdol NewsTwo coaches of goods train derailedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article