Two Fraud Arrest: एक का डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा

Two Fraud Arrest: भिंड। जिले से एक बड़ी धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया। एसपी असित यादव के निर्देशन में पुलिस को लोगों के साथ पैसा डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर 2 करोड़ की ठगी...
two fraud arrest  एक का डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा

Two Fraud Arrest: भिंड। जिले से एक बड़ी धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया। एसपी असित यादव के निर्देशन में पुलिस को लोगों के साथ पैसा डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर 2 करोड़ की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दरअसल, फरियादी विवेक बौहरे रौन के द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ एक आवेदन दिया गया था। इसमें बताया गया कि आरोपियों ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करके 2 करोड़ रुपए हड़प लिए। लोगों ने बताया कि आरोपी विश्वास जीतने के लिए 10 से 15 दिन में ही 20% से लेकर 30 % तक रुपए भी वापस करते थे।

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने आवेदन के जांच में आरोपी द्वारा 1 करोड़ 99 लाख 27 हजार रुपए लोगों को लालच देकर प्राप्त करने एवं 62 लाख 5 हजार रुपए लोगों का विश्वास जीतने के उद्देश्य से वापस कर देने व शेष राशि एक करोड़ 27 लाख 72,000 हड़पकर भाग जाने का अपराध सिद्ध पाया गया। जांच में आरोपीयों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम के प्रयास से आरोपियों को हिरासत में लेकर 1 करोड 1 लाख रुपए का माल-मसरुका बरामद किया गया।

बरामद मसरुका इस प्रकार है

आरोपियों से 21 लाख रुपए नगदी, दो लोडिंग गाड़ी, एक बुलेट बाइक, आरोपियों के बैंक खातों में 10 लाख रुपए जिन्हें न्यायालय से निराकरण होने तक फ्रिज कराया। आरोपियों के द्वारा ग्वालियर में खरीदा गया मकान, जिसे न्यायालय के प्रकरण निराकरण तक अटैच कराया जाना है। आरोपी द्वारा अपने दो मकान के निर्माण में 30 लाख रुपए खर्च किए गए। इन्हें न्यायालय से प्रकरण के निराकरण तक अटैच कराया जाना है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Army Base Workshop: आर्मी बेस वर्कशॉप में कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का 2 टन वजनी पार्ट, कर्मचारी की मौत

ये भी पढ़ें: Guna Fight News: होटल में दो युवकों के बीच चले लात-घूंसे, एक ने दूसरे का कान काटकर खाया!

Tags :

.