मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Two Groups Dispute: बैतूल के लल्ली चौक पर दिनदहाड़े लहराईं तलवारें, दो पक्षों के विवाद का वीडियो हुआ वायरल

Two Groups Dispute: बैतूल। शहर में कोतवाली थाने से कुछ ही दूर लल्ली चौक पर रविवार को कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ लगाते रहे।
08:52 PM Nov 10, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Two Groups Dispute: बैतूल। शहर में कोतवाली थाने से कुछ ही दूर लल्ली चौक पर रविवार को दिन-दहाड़े कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर हमला करने के लिए दौड़ लगाते रहे। एक नहीं कई बार तलवार लहराते हुए मारने के लिए दौड़ते रहने से दुकानदारों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।

तलवार लहराने से फैली दहशत

सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि लल्ली चौक के पास ही नगर पालिका कार्यालय के सामने पुलिसकर्मियों का स्थाई पाइंट है। इसके बाद भी करीब पांच मिनट तक तलवार लेकर खुलेआम दहशत फैलाने का काम होता रहा और पुलिस नहीं पहुंच पाई। दिन दहाड़े तलवार लेकर लल्ली चौक पर मारपीट करने और दहशत फैलाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पुलिस का कहना?

लल्ली चौक पर तलवार लहराते हुए मारपीट करने की घटना की रिपोर्ट अंकित चित्रार, करण सोनेकर, नीरज पांडे के द्वारा कोतवाली थाने में की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अभिषेक एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे हम लल्ली चौक के पास चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी अभिषेक और उसके परिवार के लोग, साथी वहां पर आए और गाली-गलौज करने लगे। दो लड़कों के हाथ में तलवार थी, जिसने अंकित को मारने का प्रयास किया लेकिन उसने क्रिकेट के बेटे ने उसे रोक दिया। नीरज पांडे के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसे सीने पर चोट आई है।

ये भी पढ़ें: Narcotic Injections Seized: कुख्यात नशे का सौदागर महेश को पुलिस ने दबोचा, 11 लाख रुपए के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद

ये भी पढ़ें: Cheater Lover Arrested: पहले प्रेम जाल में फसाकर बनाए जिस्मानी संबंध, शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव, आरोपी फरदीन गिरफ्तार

Tags :
Betul newsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssword waving spread panicSwords were waved in broad daylightTwo Groups Disputeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article