मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Two Sisters In Law Drowned: ऋषि पंचमी पर नर्मदा स्नान करने गईं देवरानी-जेठानी डूबीं, NDRF का रेस्क्यू जारी

Two Sisters In Law Drowned: नर्मदापुरम। जिले के शिवपुर में रविवार को नर्मदा नदी में देवरानी-जेठानी स्नान करने गई थी। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं, जिससे दोनों एक साथ पानी मे डूब गईं। घाट पर उपस्थित महिलाओं...
05:34 PM Sep 08, 2024 IST | MP First

Two Sisters In Law Drowned: नर्मदापुरम। जिले के शिवपुर में रविवार को नर्मदा नदी में देवरानी-जेठानी स्नान करने गई थी। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं, जिससे दोनों एक साथ पानी मे डूब गईं। घाट पर उपस्थित महिलाओं के परिजनों ने इस घटना की शिवपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।

ऋषि पंचमी पर स्नान करने गईं थी

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि नर्मदा घाट पर स्नान करने आई दो महिलाएं गहरे पानी में चली गईं। दोनों महिलाएं में देवरानी रानू तंवर और जेठानी रक्षा तंवर हैं। दोनों फरीदपुर गांव की रहने वाली हैं। ग्रामीण संदीप तंवर ने बताया कि रानू तंवर की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। रक्षा अपने पति सचिन तंवर के साथ अपनी देवरानी को लेकर भिलाड़िया घाट आई थी।

पति ने लगा दी छलांग

नहाने के दौरान जब महिलाएं डूबने लगी (Two Sisters In Law Drowned) तो रक्षा के पति सचिन ने उन्हें देख लिया। उनको बचाने के लिए वह भी नदी में कूद गया लेकिन पानी अधिक होने के चलते वो भी डूबने लगा। आसपास नहा रहे लोगों ने उसे बचाकर बाहर निकाला। अभी तक दोनों महिलाओं का पता नहीं चल सका है।

अपडेट जारी है...

Tags :
Holy bathMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmada RiverNarmadapuram NewsNarmadapuram News in HindiRishi PanchamiTwo Sisters In Law Drownedwomen drowned in riverऋषि पंचमी पर नर्मदा स्नान करने पहुंची देवरानी-जेठानी डूबींएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article