BSF Constable Missing: दो BSF महिला आरक्षक एकेडमी से हुईं गायब, पश्चिम बंगाल में मिली लास्ट लोकेशन

BSF Constable Missing: ग्वालियर। शहर की बीएसएफ अकादमी से BSF की दो महिला आरक्षक रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। 6 जून से ही दोनों महिला आरक्षक अपने हॉस्टल में मोबाइल छोड़कर लापता हुईं हैं। बीएसएफ ने इस मामले की...
bsf constable missing  दो bsf महिला आरक्षक एकेडमी से हुईं गायब  पश्चिम बंगाल में मिली लास्ट लोकेशन

BSF Constable Missing: ग्वालियर। शहर की बीएसएफ अकादमी से BSF की दो महिला आरक्षक रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। 6 जून से ही दोनों महिला आरक्षक अपने हॉस्टल में मोबाइल छोड़कर लापता हुईं हैं।

बीएसएफ ने इस मामले की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं, लापता BSF महिला आरक्षकों की तलाश में पुलिस भी जुट गई है। एक महिला आरक्षक की मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से मदद की गुहार लगाई। (BSF Constable Missing)

मां का आरोप है कि दूसरी महिला आरक्षक अपहरण कर उसे कलकत्ता ले गई है जहां उसके साथ हनहोनी होने की आशंका जाहिर कर बेटी को वापस लाने की पुलिस से गुहार लगाई है। (BSF Constable Missing)

दरअसल, ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में तैनात बीएसएफ की महिला आरक्षक आकांक्षा निखार और शहाना खातून 6 जून को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं।

बीएसएफ अकादमी की तरफ से बिलौआ थाने में उन दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। आकांक्षा मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है जबकि शहाना खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक दोनों महिला आरक्षक अपने मोबाइल बीएसएफ अकादमी के हॉस्टल में ही छोड़कर लापता हुई हैं। (BSF Constable Missing)

आकांक्षा बीएसएफ में हैं तैनात

टेकनपुर बीएसएफ में आकांक्षा निखार 2021 से तैनात हैं। 2023 में बंगाल के मुर्शीदाबाद की शहाना खातून अंसारी से उसकी पहचान हुई। दोनों टेकनपुर बीएसएफ अकादमी में अच्छी दोस्त बन गईं। (BSF Constable Missing)

इसी साल मार्च में शहाना उनके घर जबलपुर आई और चार दिन रहने के बाद दोनों बंगाल घूमने गईं। यहां आकांक्षा अपनी दोस्त शहाना खातून के घर रुकी थीं। (BSF Constable Missing)

इसके बाद 6 जून 2024 की रात ग्वालियर के टेकनपुर बीएसएफ अकादमी से फोन आया जिसमे उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बेटी घर आई है। तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी शहाना खातून के साथ गई है। (BSF Constable Missing)

बंगाल में मिली दोनों की लास्ट लोकेशन

बीएसएफ में इसकी गुमशुदगी बिलौआ थाने में दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक 7 जून को उन दोनों की लोकेशन बंगाल के हावड़ा में मिली। उसी दिन रात 11:30 बजे मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर रेलवे स्टेशन पर मिली। उसके बाद दोनों ने बहरामपुर में एक ऑटो ड्राइवर को रोककर उसका फोन इस्तेमाल किया। (BSF Constable Missing)

यहां से शहाना खातून अपनी बहन जीजा और उनके देवर के साथ बेटी आकांशा को लेकर मजलिसपुर गांव, करीमपुर जिला नादिया पश्चिम बंगाल ले गई। उसके बाद से ये लोग लापता हो गए। फिर 13 जून को उर्मिला अपने बेटे को लेकर मुर्शिदाबाद पहुंची।

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede News: हाथरस में भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत, चीफ सेक्रेटरी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद

14 जून को शहाना के परिवार वालों के पास पहुंचकर अपनी बेटी आकांशा से मिलने की या उसका पता देने की गुजारिश की लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं बताया। पुलिस इस मामले पर गहनता से जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Parliament Session 2024: लोकसभा में बोले पीएम मोदी, ''हमने विकसित संकल्प भारत को दोहराया''

Tags :

.