Road Accident Bhind: दो बाइक सवारों को अज्ञात बस ने रौंदा, मौके पर दो युवकों की हुई मौत

Road Accident Bhind: भिंड में अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए दो बाइक सवारों को रौंद डाला। इसमें दो युवकों की मौत हो गई।
road accident bhind  दो बाइक सवारों को अज्ञात बस ने रौंदा  मौके पर दो युवकों की हुई मौत

Road Accident Bhind: भिंड। मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा मिल्क चिल्लर प्लांट के पास का है। यहां बताया जा रहा है कि अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए दो बाइक सवारों को रौंद डाला। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज रफ्तार के कहर ने ले ली जान

घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक तेज आवाज सुनाई दी। राहगीरों ने बताया कि अज्ञात बस चालक बाइक सवारों को रौंधता हुआ बस सहित मौके से फरार हो गया। इसमें घटनास्थल पर दो बाइक सवारों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक की पहचान छोटू राजावत पांडरी के रूप में की गई है। एक मृतक अज्ञात बताया जा रहा है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। एक घायल की पहचान श्यामवीर रामपुरा के रूप में की गई है। तेज रफ्तार से आए दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं। ना तो सरकार और ना ही प्रशासन इन हादसों पर कंट्रोल कर पा रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: थाना परिसर में मंदिर निर्माण पर हाई कोर्ट की रोक, आदेश के उल्लंघन पर इन्हें किया नोटिस जारी

ये भी पढ़ें: Jabalpur Student Raped: श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में बीटेक छात्रा से दुष्कर्म, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Tags :

.