मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Crime News: उज्जैन में बेखौफ बदमाश, पहले पति पर जानलेवा हमला, अब पत्नी को जान से मारने की धमकी

Ujjain Crime News उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। पहले पुरानी रंजिश में बदमाशों ने पति पर हमला कर दिया अब खुलेआम बेखौफ घूम रहे बदमाश पीड़ित...
09:27 AM Jul 11, 2024 IST | Amit Jha

Ujjain Crime News उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में इन बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। पहले पुरानी रंजिश में बदमाशों ने पति पर हमला कर दिया अब खुलेआम बेखौफ घूम रहे बदमाश पीड़ित महिला को धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने उज्जैन एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र में सिलारखेड़ी गांव में 11 जून को रात के समय पुरानी रंजीत को लेकर गांव के ही निर्भय सिंह ने अपने 2 बेटे नितेश और प्रतीक के अलावा भतीजे राहुल अभिषेक एवं रामचंद्र कमल सिंह के साथ मिलकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में फरियादी महिला के पति अजय परमार को शरीर में लगभग 11 जगह फैक्चर हो गए थे। कुल्हाड़ी से पैरों पर वार करने शरीर में जहर फैलने की वजह से उपचार के दौरान अजय परमार का एक पैर घुटनों के नीचे से डॉक्टर को काटना पड़ा था।

पहले पति पर जानलेवा हमला अब जान से मारने की धमकी

पीड़ित महिला का आरोप है कि नरवर थाना प्रभारी ने घटना को मामूली विवाद बताकर मामले को रफा दफा कर छोटी मोटी धारा लग दी। इसके बाद से ही सभी आरोपी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पीड़ित महिला का आरोप है, "पति और मुझे और मेरे बच्चों को राजीनामा करने की बात पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुझे, मेरे पति या मेरे बच्चों को कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार थाना प्रभारी नरवर एवं सभी आरोपी होंगे।"

न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला

पीड़ित महिला न्याय के लिए आला अधिकारियों के दफ्तर में दर-दर भटक रही है। महिला आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। इस कड़ी में पीड़ित महिला ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें अपना आवेदन दिया और आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

ये भी पढ़ें: Humanity Shamed in Indore: पति ने दहेज के लिए पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें: Orphanage Children Death Case: अखंड परमानंद आश्रम से बच्चे के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
MP Latest NewsMP newsPerson attacked with axeThreat to kill familyUjjain Crime NewsUjjain Latest Newsujjain NewsUjjain SP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article