Ujjain Crime News: चरित्र शंका में पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी
Ujjain Crime News: उज्जैन। जिले के महिदपुर रोड स्थित ग्राम सिंहदेवाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली पारिवारिक विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पत्नी को मारकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंहदेवाला निवासी शंभू सिंह राजपूत (40) का अपनी पत्नी सामू (35) के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शंभू सिंह शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उससे झगड़ा करता था। इसी विवाद के चलते उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे सामू गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सामू को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए महिदपुर रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पेड़ पर लटका मिला शव
इधर, जब पुलिस ने शंभू सिंह की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने खेत में एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और महिदपुर शासकीय अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया उठ गया। इस घटना के बाद मृतक दंपति के दो मासूम बच्चे अंकित (15) और युवराज (11) अनाथ हो गए।
इस दुखद घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शंभू सिंह शराब पीने का आदि था और पत्नी के चरित्र को लेकर अक्सर विवाद करता रहता था। इसी तनाव ने इस हृदयविदारक घटना को जन्म दिया।
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका
Cyber Crime News: आपके बेटे पर हो रही एफआईआर, बचाना चाहते हो तो पैसे डाल दो, फोन पर मिली धमकी