मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Dog Fast: महाकाल का परम भक्त डॉग "खली" भी रखता है सोमवार को उपवास, मंदिर आकर सबसे पहले करता है प्रणाम

Ujjain Dog Fast: भोपाल। वैसे तो महाकाल के दीवानों की देश में कोई कमी नहीं है। हर इंसान भोलेनाथ को मनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई जानवर भी महाकाल...
06:50 PM Aug 13, 2024 IST | Saraswati Chander

Ujjain Dog Fast: भोपाल। वैसे तो महाकाल के दीवानों की देश में कोई कमी नहीं है। हर इंसान भोलेनाथ को मनाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई जानवर भी महाकाल का परम भक्त हो सकता है और उनके लिए व्रत भी रख सकता है? जी हां, आज आपके लिए इसी तरह के एक भक्त श्वान के बारे में बताते हैं, जो न सिर्फ महाकाल की सिक्योरिटी में लगा हुआ है बल्कि सावन सोमवार को व्रत भी रखता है। यह डॉग जर्मन शेफर्ड प्रजाति का है।

उज्जैन पुलिस का डॉग ‘खली’ भी करता है उपवास

सावन का पवित्र मास चल रहा है। इस महीने में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा कर कृपा प्राप्त करते हैं। हर तरफ भोले के भक्त हैं लेकिन आपको बता दें कि एक भक्त उज्जैन में भी है, जो कोई और नहीं बल्कि पीएम और राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात रह चुका एक श्वान यानी डॉग है। इस डॉग को खली नाम से जाना जाता है। इस डॉग की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। इसकी वजह है खली का महाकाल के प्रति प्रेम।

बता दें कि खली वैसे तो मांसाहारी है और उज्जैन पुलिस की कस्टडी में रहता है लेकिन सावन सोमवार को यह डॉग भी उपवास रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात रह चुका यह डॉग अभी महाकाल की सेवा में तैनात है। खली जब मंदिर आता है तो सबसे पहले महाकाल भगवान को नमन करता है। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

डाइट के लिए मिलती है सैलरी

बता दें कि खली सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में ड्यूटी पर आते ही सबसे पहले भगवान को नमन करता है। इसके बाद वह चेंकिंग की ड्यूटी में लग जाता है। डॉग टीम के एसआई महेश शर्मा ने बताया कि उज्जैन में सेवाएं दे रहा जर्मन शेफर्ड का श्वान खली की उम्र चार साल है। उज्जैन से पहले वह शाजापुर में पदस्थ था। आमदिनों की बात की जाए तो खली की डाइट में नॉनवेज मिक्स पेडिग्री, अंडे और दूध शामिल रहता है।

जबकि, सोमवार को वह केवल दूध, पपीता और अन्य फल खाकर दिन गुजारता है। शर्मा के मुताबिक खली की डाइट के लिए हर महीने 16 हजार रूपए मिलते हैं। खली रोजाना एक घंटे बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम के साथ अभ्यास करता है। इसके बाद वह सर्चिंग में लग जाता है। एसआई के मुताबिक, जिले में आयोजित होने वाले सभी बड़े प्रोग्रामों में खली की ड्यूटी लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें:

Witchcraft Murder Case: जादू-टोना के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी को उम्रकैद की सजा दिलाकर पत्नि को दिलाया न्याय

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiBomb Disposal SquadDogDog Secure TempleGerman Shepherd Dogkhali dog fastingMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal Temple Ujjainmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM Narendra ModiRahul gandhiSavan SomwarSawan Somwarsecurity dog ​​khaliUjjain Dog FastUjjain Mahakal Templeujjain NewsUjjain Security SecurityViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article