मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Farmer News: एक रुपया कर्जा नहीं लिया फिर भी दे दिया दो लाख का नोटिस

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ग्राम अंबोदिया सोसायटी ने किसानों को कर्ज नोटिस देकर उनकी चिंता बढ़ा दी है।
02:02 PM Jan 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Ujjain Farmer News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ग्राम अंबोदिया सोसायटी ने किसानों को कर्ज नोटिस देकर उनकी चिंता बढ़ा दी है। इस सहकारी सोसायटी के अंतर्गत आने वाले 7 गांव के किसानों को कर्ज के लिए नोटिस मिले हैं। किसानों का आरोप है कि यह सोसायटी किसानों से ब्याज की मोटी रकम वसूल रही है। जिन किसानों का मूल कर्ज एक लाख रुपए हैं, उन किसानों पर एक लाख का ब्याज जोड़कर नोटिस दिए गए हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की चिमनगंज मंडी शाखा में पहुंचे जहां शाखा प्रबंधक से इस विषय पर विस्तार से चर्चा की है। आपको बता दे कि विभिन्न अनियमिताओं के कारण पिछले 8 वर्षों से यह सहकारी सोसायटी बंद पड़ी है।

किसानों ने बताई पूरी बात

अंबोदिया सोसायटी से जुड़े एक किसान अशोक जाट ने बताया कि ग्राम अंबोदिया की सहकारी सोसायटी 8 वर्ष से बंद है। इस सोसायटी के अंतर्गत सात गांवों के 1200 किसान खाताधारक हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गांव के किसानों को कर्ज वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में यदि किसी किसान (Ujjain Farmer News) का एक लाख रुपए कर्ज है तो उसके साथ एक लाख रुपए का ब्याज जोड़ दिया है। कुछ तो ऐसे भी किसान हैं जिनके पास ना तो जमीन है और ना ही उन्होंने सोसायटी से खाद व बीज के लिए लोन लिया है, उन्हें भी 2 लाख का कर्जदार बता कर नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारी ने दिया जांच कराने का आश्वासन

एमके माथुर जिला सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के पदाधिकारी ने खातों में कुछ अनियमितता की थी जिसके कारण यह समिति बंद की गई थी। हम संस्था के किसानों का रिकॉर्ड खोज रहे हैं जिनके आधार पर पूरी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में कुछ लोगों को वसूली नोटिस जारी किए हैं जिस पर किसानों (Ujjain Farmer News) की आपत्ति आई है। रिकॉर्ड से मिलान करने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

Tags :
ambodia societyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP farmers newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsujjain farmer newsujjain Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article