मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Laddu News: तिरुपति लड्डू विवाद के बाद उज्जैन में महाकाल के प्रसाद वाले लड्डूओं की होगी जांच

Ujjain Laddu News: भोपाल। हाल ही में तिरुमाला ट्रस्ट के तहत आने वाले तिरुपति मंदिर के लड्डूओ में बीफ फैट और मछली तेल मिलाए जाने का मामला सामने आया था। अब इस खबर से उज्जैन में भी अधिकारी-प्रशासन अलर्ट मोड...
07:24 PM Sep 23, 2024 IST | Saraswati Chander

Ujjain Laddu News: भोपाल। हाल ही में तिरुमाला ट्रस्ट के तहत आने वाले तिरुपति मंदिर के लड्डूओ में बीफ फैट और मछली तेल मिलाए जाने का मामला सामने आया था। अब इस खबर से उज्जैन में भी अधिकारी-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। भगवान महाकाल की प्रसादी की भी जांच एमपी की सरकार कराने जा रही है। उप-मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी मिलाए जाने से हिंदू आहत हुआ है। इसी को लेकर एमपी का खाद्य विभाग लड्डडुओं की जांच करेगा।

कांग्रेस ने कसा तंज

हालांकि, ये जांच कब की जाएगी इसे लेकर कोई निर्देश अभी तक नहीं दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही महाकाल के प्रसाद के लड्डू की जांच जल्द होगी और इन लड्डुओं की जांच पहले एमपी की लैब करेगी और इसके बाद सैंपल नेशनल लेबोरेटरी के लिए भी भेजा जाएगा। विपक्ष में बैठी कांग्रेस का कहना है कि एमपी में लगातार लोगों को मिलावटी खाद्य सामग्री दी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने प्रदेश में मिलावटी वाली चीजों को लेकर सरकार से कहा कि हर चीज की अच्छे से जांच होनी चाहिए, फिर चाहे वह महाकाल का प्रसाद हो या अन्य कोई खाने की वस्तु। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर चीज मिलावट वाली है। सरकार से गुजारिश करते हैं कि मिलावट करने वाले जेल में हों तभी जनता के साथ न्याय होगा।

त्योहारी सीज़न में मिलावटी मावा

देश में त्योहारों का माहौल आते ही मिलावटी मावा में लगातार बढ़ोत्तरी होती है। एमपी में ग्वालियर चंबल से बड़ी मात्रा में नकली मावा आता है और उसे लेकर प्रशासन की कोई ठोस कार्यवाई नहीं होती। कमलनाथ सरकार ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को दूर करने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया था। इसमें सरकार ने अभियान चलाकर ऐसे मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। फिलहाल, देखना होगा कि उज्जैन के प्रसादी की जांच कब होती है?

यह भी पढ़ें:

Bhopal Rape Case: स्कूल में मासूम बच्ची से दरिंदगी मामला, स्कूल सील करने के बाद मान्यता रद्द करने की तैयारी

Bhopal Rape Case: भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार, टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

Tags :
Bhopal NewsBhopal news liveGOVT CHECK UJJAIN MAHAKAL PRASADMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMAHAKAL LADDU PRASAD QUALITY PURITYMAHAKAL TEMPLE PRASAD CHECKINGMAHAKAL TEMPLE PRASAD CHECKING TIRUPATI LADDU CONTROVERSY MAHAKAL LADDUmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newstirupati laddu controversyTirupati Laddu PrasadamUjjain Laddu NewsUJJAIN MAHAKAL LADDU QUALITY TESTujjain Newsujjain News in Hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article