मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Lokayukta: 5000 की रिश्वत लेते रीडर रंगे हाथ पकड़ी गई, पट्टे में नाम सही करने के लिए मांगे थे पैसे

आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस टीम ने ट्रैप बना कर आयोजित कर दीपा चेलानी को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा।
03:43 PM Mar 12, 2025 IST | Sunil Sharma

Ujjain Lokayukta: उज्जैन। उज्जैन संभागीय लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त पुलिस टीम पूरी मुस्तादी से कार्य करके सफलता प्राप्त कर रही है। भ्रष्टाचार निवारण के लिए उज्जैन लोकायुक्त एसपी विश्वकर्मा ने अपने मातहतों विश्वास में लेकर उन्हें अलग-अलग क्षेत्र का जिम्मा सौंपा है। यही कारण है कि उनकी टीम आए दिन नित नए फर्जी घोटालों और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रही है फिर चाहे संभाग के आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के कुंडवाड़ा कुंडा वादा बांध में विस्थापन राशि के बंटवारे में हुए फर्जीवाड़े का मामला हो या शासकीय कार्यालय में पदस्थ बाबू लोगों द्वारा ली जाने वाली रिश्वत का मामला, लोकायुक्त पुलिस की टीम सक्रियता से अपने कर्तव्य को अंजाम दे रही है।

पट्टे में नाम सही करवाने के लिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत

हाल ही में रिश्वतखोरी के एक नए मामले में आवेदक हाकम चौहान पिता भैंरूलाल निवासी मादुपुरा जमीन खेड़ा खजूरिया, महिदपुर द्वारा दिनांक 06.03.2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि उसके द्वारा तहसील कार्यालय में पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए आवेदन दिया था। इसकी एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर दीपा चेलानी द्वारा उससे दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा कर्मचारी को

आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस टीम (Ujjain Lokayukta Police Team) ने ट्रैप बना कर आयोजित कर दीपा चेलानी को आवेदक से प्रथम किश्त के रूप में 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त उज्जैन की इस टीम में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीता बेस, आरक्षक ऋतु मालवीय, कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानीया आदि सम्मिलित थे।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ

MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

MP Reel Competition: सरकार रील बनाने वालों को दे रही खास मौका, शानदार रील बनाएं और लाखों का पुरस्कार पाएं

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUjjain Lokayukt NewsUjjain lokayukt Policeujjain NewsUjjain PoliceUjjain Rishwat kantएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article