मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahakal: बाबा महाकाल की शरण में पहुंची बेबी जॉन की पूरी टीम, भस्म आरती में शामिल हुए वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और एटली

Ujjain Mahakal Baby John Team उज्जैन: कहते हैं काल उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का। यही वजह है कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। नेता, अभिनेता और...
12:28 PM Dec 24, 2024 IST | Sanjay Patidar

Ujjain Mahakal Baby John Team उज्जैन: कहते हैं काल उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का। यही वजह है कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। नेता, अभिनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति भी बाबा का आशीर्वाद (Baby John Team Visit ujjain Mahakal Mandir) लेने के लिए आते रहते हैं। इसी कड़ी में फिल्म 'बेबी जॉन' की सफलता की कामना के लिए अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली समेत पूरी टीम बाबा महाकाल के दर्शन करने लिए उज्जैन पहुंची।

महाकाल मंदिर पहुंची फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आज बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म बेबी जॉन के डायरेक्टर एटली भस्म आरती में शामिल होते हुए। अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' की पूरी टीम के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। भस्म आरती सुबह करीब चार बजे शुरू हुई। वरुण धवन और अन्य स्टार ने नंदी हॉल में बैठकर आरती देखी और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। डायरेक्टर ने भी भस्म आरती में हिस्सा लिया। आरती समाप्त होने के बाद टीम ने गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

वरुण धवन ने बताया बाबा महाकाल से क्या मांगा?

बाबा महाकाल का पूजन दर्शन (Ujjain Mahakal) करने के बाद अभिनेता वरुण धवन ने कहा, "मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। बहुत अच्छे से भगवान की आरती की गई। आरती के दौरान मेरे दिल में जो फीलिंग जागी है मैं उसके बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता। भगवान तो फिल्म से भी बड़े हैं। मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था। मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' (Bollywood Movie Baby John) की सफलता की कामना की है, जिससे कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आए। "

25 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि, वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वमिका गब्बी स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' बुधवार, 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म की टीम लगातार प्रमोशन में जुटी है। वहीं, फिल्म की सफलता की कामना के लिए अभिनेता, अभिनेत्री और डायरेक्टर के साथ टीम बाबा महाकालेश्वर के दरबार में पहुंची। इस दौरान अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को देखने के लिए मंदिर परिसर के आसपास भारी संख्या में फैंस इकट्ठे हो गए। वहीं, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अभिनय की शुरुआत

बता दें कि वरुण ने अपने अभिनय की शुरुआत मशहूर निर्माता, निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) से की। इस फिल्म के लिए वरुण धवन को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। इस फिल्म से पहले वरुण धवन ने करण जौहर के साथ ही माई नेम इज खान (2010) फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में साथ में काम किया।

ये भी पढ़ें: Isha Ambani : ईशा अंबानी की शानदार कार को देखकर लोग रह गए दंग, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: HC ने सरकार के दिए निजी मेडिकल कॉलेज में EWS कोटे की सीट बढ़ाने के निर्देश, लागू करने के लिए एक साल का समय

Tags :
Baby John PromotionsBaby John TeamBaby John Team in Ujjain MahakalBaby John Team Visit ujjain Mahakal MandirBollywood Actor Varun DhawanBollywood Movie Baby JohnDirector atleeKeerthy SureshUjjain MahakalUjjain Mahakal Baby John TeamUjjain Mahakal MandirUjjain MahakaleshwarUjjain Mahakaleshwar Mandirvarun dhawanउज्जैन महाकाल मंदिरउज्जैन महाकालेश्वरकर्ती सुरेशबेबी जॉनवरुण धवन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article