मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में दर्दनाक हादसा, आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की की मौत

Ujjain Mahakal Mandir Accident उज्जैन: बाबा माहकालेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा सामने आया है। मंदिर परिसर के अन्नक्षेत्र में आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से वहां काम कर रही महिला की दर्दनाक मौत (Woman Dies in Ujjain Mahakal...
12:52 PM Dec 21, 2024 IST | Amit Jha

Ujjain Mahakal Mandir Accident उज्जैन: बाबा माहकालेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा सामने आया है। मंदिर परिसर के अन्नक्षेत्र में आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से वहां काम कर रही महिला की दर्दनाक मौत (Woman Dies in Ujjain Mahakal Mandir) हो गई। इस हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ समेत अन्य अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र (Annakshetra in Ujjain Mahakal Temple) में काम करने वाली आउटसोर्स कर्मचारी रजनी खत्री की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला कर्मचारी रजनी मशीन में आलू छील रही थी। इस दौरान रजनी का दुपट्टा आलू छीलने की मशीन में फंस गया। दुपट्टा फंसने के कारण महिला का दम घुट गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि, मशीन में महिला का दुपट्टा फंसने पर वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने फौरन मशीन बंद किया। लेकिन, मशीन में बुरी तरह से जकड़े जाने के चलते महिला का हालत काफी बिगड़ गई थी। ऐसे में बिना देरी किए महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, उज्जैन एसडीएम, एलएन गर्ग ने मामले (Ujjain Mahakal Mandir Accident) की पुष्टि करते हुए कहा, "घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अन्न क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज की भी बारीकी से जांच की जाएगी। इसके अलावा घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"

ये भी पढ़ें: Dewas Fire News: देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क

Tags :
Annakshetra in Ujjain Mahakal TempleMP Ujjain Mahakal Mandirpotato peeling machinepotato peeling machine in AnnakshetraUjjain Mahakal MandirUjjain Mahakal Mandir AccidentUjjain Mahakal Mandir NewsUjjain Mahakal TempleWoman Dies in Ujjain Mahakal Mandirउज्जैन महाकाल मंदिरउज्जैन महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्रउज्जैन महाकालेश्वरमहाकाल मंदिर आलू छीलने की मशीनमहाकाल मंदिर में महिला की मौतमहाकाल मंदिर में हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article