मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahakal News: बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन की तैयारियां लगभग पूरी, दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्त

Ujjain Mahakal News: उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन 6 मार्च को होगा। इस वर्ष भगवान शिव-पार्वती विवाह का 25वां वर्ष है। भगवान के रिसेप्शन की पत्रिका भी...
11:03 PM Mar 02, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain Mahakal News: उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन 6 मार्च को होगा। इस वर्ष भगवान शिव-पार्वती विवाह का 25वां वर्ष है। भगवान के रिसेप्शन की पत्रिका भी छपाई गई है, इसमें शामिल होने के लिए महाकाल के दरबार में भक्त दूर-दूर से आते हैं। भगवान महाकाल के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जाता है।

महाकाल के रिसेप्शन की तैयारियां

रिसेप्शन की पत्रिका में रिद्धी-सिद्धी के साथ श्री गणेश और कार्तिकेय स्वामी का नाम अंकित है। स्वागत के लिए तैतीस करोड़ देवी-देवता और अवंतिका नगरवासी आमंत्रित हैं। उज्जैन शहर में पीले चावल के साथ पत्रिकाएं बांटकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है। महाकाल शयन आरती भक्त मंडल के महेंद्र कटियार के अनुसार, 5 मार्च को सुबह 10 बजे गणपति पूजन होगा। दोपहर 2 बजे से महिलाएं हल्दी और मेंहदी का कार्यक्रम करेंगी। 6 मार्च को शाम 5 बजे शुभ लग्न में विवाह होगा। बारात 6 मार्च को दोपहर 1 बजे नगरकोट से निकलेगी। भगवान शिव नंदी पर विराजमान होंगे। बारात में भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी और शाकिनी बैंड-बाजों की धुन पर नृत्य करेंगे।

परोसे जाएंगे खास व्यंजन

रिसेप्शन में विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे। इस अनूठे समारोह में अतिथि और नगरवासी स्टेज पर विराजमान बाबा महाकाल और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 6 मार्च को नरसिंह घाट के सामने धर्मशाला में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। भगवान महाकाल के (Ujjain Mahakal News) विवाह की तैयारी जिस प्रकार से की गई थी, उसी तरीके से रिसेप्शन की भी तैयारी की जा रही है। भगवान के बारात नगरकोट से निकल जाएगी, जिसमें भूत पिशाच,  बैंड बाजे सम्मिलित होंगे। रिसेप्शन की तैयारी में लगे सभी भक्त मिलकर इस आयोजन को करते हैं। सभी लोग अपनी श्रद्धा से भगवान महाकाल के रिसेप्शन में तन-मन-धन से सहयोग करते हैं।

( उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide Case: प्रेमिका दूसरे युवक से करती थी बात, प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Constable Committed Suicide: जबलपुर में आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जुआ खेलने से था लाखों का कर्ज

Tags :
baba mahakalBreaking NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMarriage Receptionmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsUjjain Mahakal Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article