मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahakal Mandir: एड्स संक्रमित निकला महाकाल मंदिर का कर्मचारी, मचा हड़कंप!

Ujjain Mahakal Mandir: प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन करवाने के नाम पर वसूली के मामले में पकड़ाए मंदिर कर्मचारियों में से एक आरोपी एचआईवी संक्रमित निकला।
06:00 PM Jan 16, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन करवाने के नाम पर वसूली के मामले में पकड़ाए मंदिर कर्मचारियों में से एक आरोपी एचआईवी संक्रमित निकला। जेल भेजे गए सभी दस आरोपियों की मेडिकल जांच में खुलासा होने के बाद उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में रखना पड़ा। इन आरोपियों को कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 दिसंबर को महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रूपए लेने वाले कर्मचारी ओर पुजारियों को पकड़ा था।

आरोपी निकला एचआईवी पॉजिटिव

मामले की जांच कर पुलिस ने मंदिर कर्मचारी ओर क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी सहित 14 लोगों को आरोपी बनाया। 10 को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया था। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि जेल मैनुअल के तहत सभी आरोपियों की जांच करवाई तो एक आरोपी को एड्स की बीमारी निकली। ऐसे में उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में डॉक्टर की निगरानी में रखा है। याद रहे कि महाकाल मंदिर में 306 कर्मचारी काम कर रहे थे।

मंदिर कर्मचारियों में मचा हड़कंप

मंदिर में कई प्रशासक और अध्यक्ष बदले गए लेकिन आज तक किसी भी कर्मचारी की मेडिकल जांच नहीं की गई। उसी का नतीजा है कि भस्म आरती प्रभारी ही एड्स पीड़ित निकला। जबकि, वह कई वर्षों से महाकाल मंदिर में कार्य करता रहा था। मंदिर में दर्शन के नाम पर रूपए लेने के मामले में अभी कुछ आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। भस्म आरती प्रभारी के जेल में एचआईवी संक्रमित निकलने के बाद मंदिर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वजह है कि अब तक संक्रमित आरोपी का नाम सामने नहीं आया। जेल में भी इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

MP में 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

Tags :
Bhasma AartiHIV positiveMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahakal aartiMahakaleshwar Jyotirlinga Ujjainmp firstMP First Newsmp ki khabreMP Ki KhabreinMP Latest NewsMP newsmp news aaj kiMP News in Hindimp samacharShree Mahakaleshwar TempleShree Mahakaleshwar Temple UjjainUjjainUjjain Baba Mahakal ki Nagriujjain baba mahakal newsUjjain CollectorUjjain JailUjjain Mahakal MandirUjjain Mahakal Mandir Newsujjain Newsujjain News in Hindiउज्जैन जेलएचआईवीएचआईवी एड्सएचआईवी पॉजिटिवएड्सएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़भस्म आरतीभस्म आरती के नाम पर ठगीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमध्य प्रदेश समाचारमहाकाल मंदिरमहाकाल मंदिर उज्जैनमहाकाल मंदिर प्रशासन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article