मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain MBBS Student Suicide: रूममेट्स से परेशान होकर MBBS छात्र ने की आत्महत्या, गूगल से खोजा सुसाइड का तरीका

Ujjain MBBS Student Suicide: उज्जैन। इंदौर से एमबीबीएस कर रहे उज्जैन के छात्र पंशुल व्यास ने आत्महत्या कर ली। दिल झकझोर देने वाली इस घटना से ना सिर्फ उनके परिवार वाले दुखी हैं बल्कि पंशुल के दोस्त भी काफी हैरान...
04:37 PM Sep 11, 2024 IST | MP First

Ujjain MBBS Student Suicide: उज्जैन। इंदौर से एमबीबीएस कर रहे उज्जैन के छात्र पंशुल व्यास ने आत्महत्या कर ली। दिल झकझोर देने वाली इस घटना से ना सिर्फ उनके परिवार वाले दुखी हैं बल्कि पंशुल के दोस्त भी काफी हैरान हैं। उज्जैन में नीट एग्जाम टॉप करने वाले छात्र ने गूगल से सुसाइड का तरीका खोजा फिर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र अपने रूम पार्टनर से काफी परेशान था। उसकी हरकतों ने स्टूडेंट्स को इस कदर डिप्रेश कर दिया कि पंशुल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी।

गूगल से खोजा सुसाइड का तरीका

उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार एरिया में रहने वाले संतोष व्यास के 20 साल के बेटे पंशुल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब उसने यह खौफनाक कदम उठाया तब घर पर कोई नहीं था। पिता कॉलेज और मां-बहन स्कूल गए हुए थे। जब मां-बेटी स्कूल से वापिस लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पंशुल व्यास इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। उज्जैन से दो वर्ष पहले नीट में टॉप करने वाला छात्र कुछ वक्त से काफी मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस की प्राथमिक इंवेस्टिगेशन में पता चला कि वह अपने रूम पार्टनर की हरकतों से काफी परेशान था। इसकी जानकारी उसने अपने चचेरे भाई को चैट पर बताई थी।

चैटिंग से खुल सकता है राज

पंशुल की मां ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। छात्र की एक चैटिंग भी सामने आई है। इसमें उसने अपने दोस्त से उसकी परेशानियों के बारे में बताया था। पंशुल ने लिखा था कि वह अपने रूममेट्स से काफी परेशान है और मरने की इच्छा होती है। उसने चैटिंग करते हुए लिखा कि मेरे रूममेट्स को गोली मार दो। मानसिक तनाव की बात कहकर वह अपने घर उज्जैन आ गया था। पंशुल की मां ने बताया कि उसके रूममेट्स सरल जैन और आदित्य जैन उस पर अपनी धार्मिक मान्यताएं थोप रहे थे। इसी के चलते उनका बेटा काफी तनाव में रहने लगा। इस मामले पर नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Seoni Heavy Rain: सिवनी में अतिवृष्टि से कई इलाकों के घरों में भरा पानी, घरों में रखा सामान हुआ बर्बाद

ये भी पढ़ें: Woman Slapped SDM: गुस्साई महिला ने SDM को जड़ा जोरदार थप्पड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

Tags :
deceased was a student of Mahatma Gandhi Memorial Medical CollegeMadhya Pradesh crime updatesMadhya Pradesh Hindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmedical student commits suicidemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPanshul Vyas hanged himselfSEARCHED SUICIDE WAY ON GOOGLESERIOUS ALLEGATIONS ROOMMATESSuicide Case In UjjainSuicide Cases In Ujjain TodaySuicide News UjjainSUICIDE SECRET HIDDEN IN CHATTINGUjjain MBBS Student SuicideUJJAIN MBBS STUDENT SUICIDE SEARCHED WAY OF SUICIDE ON GOOGLEujjain Newsujjain News in HindiUJJAIN POLICE INVESTIGATINGUjjain Suicide Casesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article