मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Nagar Nigam: महिला इंजीनियर ने अधिकारी पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

WhatsApp चेटिंग में संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने आपत्तिजनक बातें लिखी है। वहीं महिला इंजीनियर ने भार्गव के तरीकों पर भी एतराज जताया। इसके बाद महिला उपयंत्री ने लिखित में निगमायुक्त आशीष पाठक को संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
06:19 PM Mar 17, 2025 IST | Sunil Sharma

Ujjain Nagar Nigam: उज्जैन। उज्जैन नगर निगम में कार्यपालन यंत्री (संविदा) पीयूष भार्गव पर उनकी सबऑर्डिनेट महिला उपयंत्री ने छेड़छाड़, देर रात घर बुलाने और बेवजह दबाव बनाने के आरोप लगाए है। महिला इंजीनियर से जुड़ी वाट्सऐप चेटिंग और दो इंजीनियरों के माध्यम से रात में घर बुलाने संबंधी ऑडियो क्लिप्स वायरल हुए हैं। मामले में महिला इंजीनियर ने निगमायुक्त को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

दोनों के बीच की वॉट्सऐप चेट स्क्रीनशॉट और ऑडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल

आपको बता दें कि हाल ही उज्जैन नगर निगम में तीन दिनों से एक बड़े इंजीनियर को महिला इंजीनियर द्वारा थप्पड़ मारने की चर्चा थी। उस समय भी बड़े इंजीनियर पर आरोप लगाए गए थे कि बड़े इंजीनियर ने अपनी सब-ऑर्डिनेट उपयंत्री पर गंदी निगाहें रखी थी। इसी को लेकर रविवार को शहर में वाट्सऐप चेट के स्क्रीन शॉट और तीन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

महिला इंजीनियर ने लगाए गंदी हरकत करने के आरोप

वाट्सऐप चेटिंग में संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने आपत्तिजनक बातें लिखी है। वहीं महिला इंजीनियर ने भार्गव के तरीकों पर भी एतराज जताया। इसके बाद महिला उपयंत्री ने लिखित में निगमायुक्त आशीष पाठक को संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव उन्हें रात में फाइल लेकर बुलाते हैं। उनके द्वारा अश्लील बात की जाती है। महिला इंजीनियर ने अपनी शिकायत में निगमायुक्त से भार्गव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एमआइसी की प्रत्याशा में बढ़ाई नौकरी

संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल ने एमआइसी की प्रत्याशा में संविदा नियुक्ति बढ़ाई है। दरअसल, भार्गव के निगम (Ujjain Nagar Nigam) से सेवानिवृत्त होने पर शासन की ओर से संविदा नियुक्ति पर बतौर कार्यपालन यंत्री पदस्थ किया है। वर्ष 2024 में हुई पदस्थी के एक साल पूरा होने पर हाल ही में दूसरी बार नियुक्ति बढ़ाई गई। वहीं सोमवार को एमआई सी बैठक में भार्गव की संविदा नियुक्ति बढ़ाने पर विधिवत मोहर लगाने की तैयारी हुई |

उपयंत्री मेश्राम और सहायक यंत्री राजवानी ने फोन कर बुलाया

शहर में वायरल हुए दो ऑडियो में एक उपयंत्री मुकुल मेश्राम और दूसरी सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाज बताई जा रही है। इसमें उपयंत्री मेश्राम महिला इंजीनियर पर रात में भार्गव के घर जाने का दबाव बना रहे हैं। मेश्राम कह रहे हैं कि कल सीएम भोपाल में बैठक ले रहे हैं, उसकी फाइल्स कंपलीट करना है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कही शिकायत पर जांच करवाने की मांग

इस संबंध में जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि महिला इंजीनियर ने भार्गव के खिलाफ अपनी शिकायत दी है। इस पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी वायरल ऑडियो के बारे में जानकारी नहीं है। शासन से मिले आदेश पर ही एमआईसी प्रत्याशा में संविदा (Ujjain Nagar Nigam) बढ़ाने की अनुमति दी गई थी।

कांग्रेस ने की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता व उज्जैन के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह गौतम ने निगम पीयूष भार्गव की कथित वाट्सऐप चैट व ऑडियो के वायरल मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गौतम ने कहा, प्रथम दृष्टया एक महिला सब इंजीनियर को परेशान करने और छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। जिन अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं, अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो अविलंब कठोर दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए। गौतम ने कहा कि लाडली बहना और नारी सुरक्षा के नारों के दम पर प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के मामले में पूरी तरह से असफल रही है।

बताया अशोभनीय कृत्य

कांग्रेस ने कहा कि संविदा इंजीनियर का ऐसा कृत्य अशोभनीय है। धार्मिक शहर के साथ निगम की छवि प्रभावित होती है। ऐसे संविदा अधिकारी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म और महिला अपराध इस बात का सबूत हैं कि प्रदेश भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उज्जैन निगम (Ujjain Nagar Nigam) में हुई घटना में यह पता किया जाना चाहिए कि क्या वाट्सऐप चैट और ऑडियो कॉल के माध्यम से महिला परअनावश्यक दबाव बनाया गया। क्या उसके प्रति गलत नीयत प्रदर्शित की गई। उक्त अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को मानसिक प्रताड़ना देते हुए, अवांछित, छेड़छाड़ और परेशान करने वाले मैसेज किए गए, जो निंदनीय और अक्षम्य है। कांग्रेस पार्टी जानना चाहती है, पीयूष भार्गव में ऐसी क्या योग्यताएं थी कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पुनः निगम में जिम्मेदार पद दिया गया।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Ujjain Mahakal Mandir: बेटी की शादी के बाद पहली बार महाकाल मंदिर में पहुंचे कुमार विश्वास, बाबा से मांगा ये आशीर्वाद

MP Senior IPS Officer Death: मध्य प्रदेश के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

MP Love Jihad: मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दो बच्चों को मां को प्रेमजाल में फांसा, किया दुष्कर्म

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUjjain City NewsUjjain EngineerUjjain Local NewsUjjain Nagar Nigamujjain Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article