Ujjain Nameplate Controversy: एमपी में दुकानों पर नाम लिखवाने पर राजनीति शुरू, जीतू पटवारी बोले- "यह नफरत की राजनीति"

Ujjain Nameplate Controversy: इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में हर दुकान पर संचालक का नाम लिखने को लेकर नियम बनाने का...
ujjain nameplate controversy  एमपी में दुकानों पर नाम लिखवाने पर राजनीति शुरू  जीतू पटवारी बोले   यह नफरत की राजनीति

Ujjain Nameplate Controversy: इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में हर दुकान पर संचालक का नाम लिखने को लेकर नियम बनाने का अनुरोध किया है। वहीं, उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) ने पहले ही दुकानों पर नाम और फोन नंबर लिखने को लेकर आदेश भी पारित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पहले से ही यह व्यवस्था योगी आदित्य नाथ सरकार ने लागू की है। अब मध्य प्रदेश में भी इसकी आग की लपटें दिखने लगी है।

पटवारी बोले- ये पूछेंगे खून किस जाति का है

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) सरकार के इस फैसले के विरोध में आ गए हैं। पटवारी ने उत्तर प्रदेश के इस फैसले का विरोध किया है और मध्य प्रदेश में इसे लागू न करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि अगर इस प्रकार ही व्यवस्था चलती रही तो जल्दी ही पढ़ाने वाले शिक्षक से भाजपा उसका समाज पूछेगी। यह भी पूछेगी कि वह किसे पढ़ाएगा। बीजेपी द्वेष और नफरत फैलाना चाहती है और यह किसी दिन पूछेंगे कि खून किस जाति का है।

इंदौर से भाजपा विधायकों ने लिखा सीएम को पत्र

दरअसल, इंदौर से भाजपा के विधायक रमेश मेंदोला और गुड्डू शुक्ला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में मांग है कि जैसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि हर दुकान के बाहर उसके मालिक का नाम, नंबर लिखा होगा उसी तर्ज पर पूरे मध्य प्रदेश की दुकानों पर यह लागू किया जाए। दोनों विधायकों की इस मांग का विरोध विपक्ष कर रहा है। एक तरफ जीतू पटवारी तो दूसरी तरफ मौजूदा विधायक फूल सिंह बरैया भी इस मांग के खिलाफ उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा का मुख्य एजेंडा समाज में नफरत, जातिवाद, पक्षपात फैलाना है। वह चाहते हैं कि आप जाति लिखें और फिर आपसे नफरत करने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें: 

Ujjain Nameplate Controversy: उज्जैन में भोजनालयों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर लिखने के आदेश, जुर्माने का भी प्रावधान

JADU TONA JABALPUR VIDEO: स्मार्ट सिटी में बीच सड़क महिला ने बिखेरे बाल और किया डरावना नृत्य, वायरल हो रहा वीडियो

Tribals Demand Bhil Pradesh: 4 राज्यों को तोड़कर बनेगा 'भील प्रदेश', मध्य प्रदेश से अलग किए जाएंगे 13 जिले!

Tags :

.