Ujjain News: बिना परमिशन काले ट्रेक सूट में महाकाल के गर्भगृह में घुसा शख्स, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Ujjain News: उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में आज सुबह एक अनजान सख्श के पहुंचने से हड़कंप मच गया।
ujjain news  बिना परमिशन काले ट्रेक सूट में महाकाल के गर्भगृह में घुसा शख्स  मचा हड़कंप  जानें पूरा मामला

Ujjain News: उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में आज सुबह एक अनजान सख्श के पहुंचने से हड़कंप मच गया। काले रंग के ट्रैक सूट में एक युवक अचानक बाबा महाकाल के गर्भ गृह में घुस आया। युवक ने गर्भ गृह में घुसकर शिवलिंग को स्पर्श किया और भगवान को नमन किया। युवक जब गर्भगृह में पहुंचा तो पुजारी चौंक गए। बताया जा रहा है कि मामला सोमवार सुबह का है। फिलहाल, युवक को महाकाल थाना लाया गया। इधर लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को नोटिस जारी हो गया। दो गार्ड्स को हटाए जाने को लेकर भी पत्र लिखा गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

युवक बिना अनुमति के ही गर्भगृह में प्रवेश कर गया था। जब पुजारियों ने उसे देखा तो उसे गर्भगृह से बाहर निकाला गया। सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स को हटाए जाने के लिए मंदिर प्रशासन ने पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि युवक महामंडलेश्वर के साथ आया था। सोमवार सुबह मंदिर में पूजा चल रही थी तभी एक युवक जिसने ट्रेक सूट पहना हुआ था, गर्भ गृह में प्रवेश कर लिया। युवक ने शिवलिंग को छूआ तो पूजा कर रहे पुजारी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों को बुलाकर युवक को बाहर निकाला गया। महामंडलेश्वर के साथ युवक महाकाल मंदिर में आया था। मंदिर प्रबंधन द्वारा शिकायत के बाद पुलिस लीगल एक्शन लेगी।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक क्यों

बता दें कि महाकाल मंदिर में बीते कुछ सालों से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन के लिए इतनी अधिक जनता को मैनेज करना काफी कठिन हो सकता था। इसे देखते हुए आम लोगों के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई गई जबकि वीआईपी गर्भगृह में प्रवेश कर पाते हैं। मंदिर प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

महाकालेश्वर दर्शन का समय

बता दें कि वर्तमान में प्रतिदिन सुबह 7 बजे दद्योदक या बालभोग आरती की जाती है। जबकि, ठंड के सीजन में आरती का समय आधा घंटे लेट रखा गया है। 18 अक्टूबर से यह आरती सुबह 7.30 बजे से की जा रही है। इसी तरह वर्तमान में भोग आरती सुबह 10 बजे की जाती जिसमें बाबा को दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मिठाई का भोग लगता है। यह भोग आरती सुबह 10.30 बजे सर्दियों की वजह से हो रही है। 7 बजे होने वाली संध्या आरती हर दिन शाम 6.30 बजे से होगी। इसके अलावा सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती और रात को 10.30 बजे शयन आरती निर्धारित समय पर होती है। सायं 5 बजे संध्या पूजन का समय भी पूर्व निर्धारित है।

रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी

बता दें कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंदिर तक पहुंचने के लिए कई तरह के साधन मौजूद हैं। यहां पर कई लोग पैदल भी जाते हैं। स्टेशन से मंदिर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। यहां से श्रध्दालु ऑटो, रिक्शा, बाइक, फोर व्हीलर आदि से आसानी से पहुंच सकता है। कुछ ही मिनटों में आप मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग

ऑनलाइन बुकिंग 60 दिन पहले कर सकते हैं। दर्शन से ठीक दो दिन पहले भी ऑनलाइन बुकिंग हो सकती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को 200 रुपए का टिकट लगता है। भस्म आरती देखने के लिए पुरुषों को धोती और महिलाओं को आरती के दौरान सिर पर घूंघट रखना पड़ता है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट shrimahakaleshwar.com पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर Mahakal Darshan/Bhasm Aarti Booking पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दर्शन या आरती के लिए डेट सेलेक्ट करें.
  • अब आप यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें। यहां पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ सकती है।
  • बुकिंग के बाद आपके मोबाइल पर कंफर्म का एसएमएस आ जाएगा।

इसके अलावा ऑफलाइन बुकिंग के लिए मंदिर परिसर में शाम को 7 से 9 बजे तक फार्म मिलते हैं। इसे भरकर आपको रात 11 बजे से पहले जमा करना होता है। अगर सीटें खाली रहीं तो टिकट मिल जाता है। नहीं तो इंतजार करना पड़ सकता है.

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Attacker Arrested: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Indore City News: नेशनल हाईवे पर टैंकर से केमिकल रिसाव के चलते मचा हड़कंप, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

Tags :

.