Ujjain News: मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने किए भगवान श्रीमहाकालेश्वर के दर्शन, बाबा से की खुशहाली की प्रार्थना
Ujjain News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने परिवारजनों सहित आज शाम श्रीमहाकालेश्वर के दर्शन किए। पूजन पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रबंधक चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा...
Ujjain News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने परिवारजनों सहित आज शाम श्रीमहाकालेश्वर के दर्शन किए। पूजन पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रबंधक चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा सीमा यादव का स्वागत व सत्कार किया गया।
सीएम की पत्नी ने किए दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव भगवान महाकाल की परम भक्त हैं और सामाजिक एवं धार्मिक (Ujjain News) आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में सीमा यादव की उपस्थिति पूरे समय रहती है। यदुवंशी समाज की मुखिया होने के नाते उनके परिवार जन भी उनके हर कार्यों में सहयोग देते हैं।
सामाजिक कामों में रहती हैं आगे
सामूहिक परिवार की सदस्या सीमा यादव सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक आयोजनों में भी अग्रणी रहती हैं। आज बाबा महाकाल (Ujjain News) के दर्शन करने पहुंची सीमा यादव ने परिजनों जिनमें एक शिशु भी था, के साथ नन्दी हाल में बैठकर शिव आराधना की। सीमा यादव ने नंदी और बाबा महाकाल से प्रदेश एवं देश की खुशहाली की प्रार्थना की। बता दें कि कुछ दिनों से कई दिग्गज हस्तियां लगातार महाकाल दर्शन के लिए आ रहे हैं।
(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)