मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain News: बाबा महाकाल की निकली बारात, हुआ भव्य रिशेप्शन, 33 करोड़ देवता हुए आमंत्रित

Ujjain News: उज्जैन। महाशिवरात्रि के बाद बाबा महाकाल का भव्य विवाह समारोह संपन्न होने के बाद पूरे नगर में भव्य बारात निकाली गई। इसी शादी के उपलक्ष में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में परंपरा अनुसार भोलेनाथ की शादी के...
10:18 PM Mar 06, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain News: उज्जैन। महाशिवरात्रि के बाद बाबा महाकाल का भव्य विवाह समारोह संपन्न होने के बाद पूरे नगर में भव्य बारात निकाली गई। इसी शादी के उपलक्ष में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में परंपरा अनुसार भोलेनाथ की शादी के रिशेप्सन का आयोजन किया जाता है। यह रिशेप्सन 6 मार्च को आज संपन्न हुआ। इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियां कि गईं। शिव पार्वती के विवाह भोज के लिए अनूठी पत्रिका छपवाई गई। घर-घर पर यह पत्रिका नगर में बांटी गई। बाबा की भव्य बारात निकाली गई और विशाल भोज का आयोजन किया गया।

महाकाल बाबा का रिशेप्शन

दरअसल, उज्जैन में महाशिव रात्रि के बाद भगवान शंकर की शादी का रिशेप्सन आयोजित किया गया। यह रिशेप्सन बिलकुल शादी की तरह ही होता हे। इस रिशेप्सन में लोगो को आमंत्रित करने के लिए शादी की पत्रिका बांटी गई। पत्रिका में वर की जगह भगवान शंकर और वधु की जगह माता पार्वती हैं। इसके अलावा गणपति पूजन, शुभ लग्न और हल्दी मेहंदी व महिला संगीत के आयोजन का उल्लेख है। दर्शनाभिलाषी में भगवान शिव के परिवार के सदस्यों का उल्लेख है। यहां बाबा की शादी के भोज की पत्रिका अनूठी है। 33 करोड़ देवी-देवताओं, गणेशजी एवं समस्त शिव परिवार को इस आयोजन का साक्षी बनाया गया।

भूत-पिशाच ने किया डांस

आज इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष आयोजन में श्रद्धालु भूत पिशाच का रूप धारण कर नाचते नजर आए। वहीं, आज इस भव्य रिशेप्शन समारोह में भक्तों ने भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लिया। हजारों भक्तों ने इस अनोखे आयोजन में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे का आनंद उठाया। आज जब भगवान शंकर की बारात भी नगरकोट से निकली तो माहौल भक्तिमय हो गया। भक्त नाचते गाते बाबा की बारात में शामिल हुए।

भोजन में लजीज पकवान

यहां रिशेप्शन में हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई और कई तरह के लजीज पकवान बनाए गए। बारात में नगरवासी बड़े ही धूम धाम से नाचते गाते दिखे। उज्जैन में मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम देश भर में और कहीं नहीं मनाया जाता है। मंच पर (Ujjain News) दूल्हे के रूप में भगवान महाकाल और दुल्हन बनी माता पार्वती को श्रद्धालुओं ने निहारा और आशीर्वाद लिया। यह भव्य आयोजन महाकाल शयन आरती परिवार द्वारा पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Khargone Lathmar Holi: एमपी में होती है ब्रज की तरह लट्ठमार होली, जानिए इसका इतिहास

ये भी पढ़ें: Holashtak 2025: इस दिन से शुरू जाएगा होलाष्टक, आठ दिन भूलकर भी न करें ये सारे काम

Tags :
Bholenath's wedding receptionBreaking Newsdelicious dishesinvitation to 33 crore godsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal's receptionMahakal's wedding processionmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsReligious Newstoday newsTop NewsTrending Newsujjain Newsujjain News in HindiViral PostWedding invitation cardएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article