मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain News: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार, दे दिया मृत्युभोज

लड़की के परिजनों ने समाजजनों को शांति भोज के लिए आमंत्रित किया, जहां मेघा की तस्वीर पर माला चढ़ाई गई, मुंडन और पिंडदान जैसे कर्मकांड भी किए गए।
08:35 PM Mar 17, 2025 IST | Sunil Sharma

Ujjain News: उज्जैन। उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील के ग्राम गुड़ावन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनकर लोग हैरान हैं। दरअसल तहसील के गांव घिरोदा में रहने वाली एक लड़की मेघा अचानक ही गुमशुदा हो गई थी। परिजनों ने घबराकर उसकी तलाश शुरू की और खाचरोद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तब पता चला कि मेघा कहीं लापता नहीं हुई थी बल्कि उसने अपने प्रेमी दीपक बैरागी (निवासी घिनोदा) से शादी कर ली थी।

थाने में परिजनों को पहचानने से किया इनकार तो बेटी को मृत मानकर किया शोक कार्यक्रम

मामले ने तब तूल पकड़ा जब पुलिस की मौजूदगी में मेघा ने अपने माता-पिता को पहचानने से इनकार कर दिया और प्रेमी दीपक का हाथ पकड़कर उसके साथ चली गई। चूंकि मेघा बालिग थी, इसलिए पुलिस और परिजन कोई कार्रवाई नहीं कर सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बेटी के इस कदम से नाराज पिता ने शोक पत्रिका (Ujjain News in Hindi) छपवाई और गोरनी कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने समाजजनों को शांति भोज के लिए आमंत्रित किया, जहां मेघा की तस्वीर पर माला चढ़ाई गई, मुंडन और पिंडदान जैसे कर्मकांड भी किए गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई शोक पत्रिका

इस अनोखे विरोध की शोक पत्रिका जब लोगों के हाथ लगी तो वे चौंक गए। कई लोगों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे यह मामला तेजी से वायरल हो गया।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime: छह माह के मासूम को आग पर उल्टा लटकाया, आंखों की रोशनी गई, मामला दर्ज

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

MP Love Jihad: मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दो बच्चों को मां को प्रेमजाल में फांसा, किया दुष्कर्म

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUjjain city news मध्य प्रदेश न्यूजUjjain girl missing newsujjain Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article