मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain News: नगर निगम इंजीनियर पर महिला सहायक अभियंता ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश

Ujjain News: उज्जैन। नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला सहायक अभियंता ने छेड़छाड़ और देर रात घर बुलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
09:41 PM Mar 18, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain News: उज्जैन। नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव पर एक महिला सहायक अभियंता ने छेड़छाड़ और देर रात घर बुलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में महिला अभियंता ने नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक को लिखित शिकायत दी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

व्हाट्सएप चैट और ऑडियो क्लिप वायरल

रविवार को इस मामले से जुड़ी तीन ऑडियो क्लिप और व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इससे मामला तूल पकड़ने लगा। वायरल ऑडियो में उपयंत्री मुकुल मिश्र और सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाजें सुनी जा सकती हैं। इनमें महिला अभियंता को पीयूष भार्गव के घर जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। एक ऑडियो क्लिप में मुकुल मिश्र कहते हैं, "सीएमओ के घर चले जाओ, फाइल पूरी हो जाएगी।"

महिला अभियंता ने जताई आपत्ति

महिला अभियंता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन पर लगातार देर रात घर बुलाने का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वे असहज महसूस कर रही थीं। उनका यह भी कहना है कि पहले भी कार्यालय में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। अब इस तरह के दबाव को लेकर वे मानसिक रूप से परेशान हैं। महिला अभियंता की शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए नगर निगम की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया।

न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी जांच

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा, "हमें महिला अभियंता का शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले की जांच माननीय न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाएगी और इसे निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जाएगा। वायरल ऑडियो और व्हाट्सएप चैट के आधार पर जांच समिति इस मामले की विस्तार से जांच करेगी। साथ ही नगर निगम के अन्य अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।"

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Cattle sick Jabalpur: अलसी की फसल खाने से 14 मवेशियों की मौत, 9 बीमार, ग्रामीणों में आक्रोश, कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू

यह भी पढ़ें: Bhura Baba Burhanpur: इस मंदिर में है "श्वान' की समाधि, 'भूरा बाबा' के नाम से है फेमस, पढ़ें पूरी खबर

Tags :
Contract Executive Engineer Piyush BhargavaFemale Assistant Engineer accused of molestationLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Corporation Commissioner Ashish Pathaktoday newsTop NewsTrending NewsUjjain Municipal Corporationujjain Newsujjain News in HindiViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article