मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain News: बस में सवार होकर जा रहे थे नागपुर लूटकांड के आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Ujjain News: उज्जैन। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नागपुर में 1.5 लाख की लूट के दो आरोपियों, यश गुण्डानिया और ऋषभ अग्रवाल, को गिरफ्तार कर नागपुर पुलिस को सौंपा।
10:39 PM Jan 19, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain News: उज्जैन। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नागपुर में 1.5 लाख की लूट के दो आरोपियों, यश गुण्डानिया और ऋषभ अग्रवाल, को गिरफ्तार कर नागपुर पुलिस को सौंपा। दोनों आरोपी बस से उदयपुर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी नागपुर में धनश्याम पर चाकू से हमला कर लूटपाट के मामले में हुई। उज्जैन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नागपुर में हुई लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

लाखों की लूट की थी

11 जनवरी 2025 की रात 9:30 बजे नागपुर के जरीपटका निवासी धनश्याम अपनी दुकान (तिझल चौक, गांधीबाग, नागपुर) बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में पांच आरोपियों ने उन्हें घेरकर चाकू से हमला किया और 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से नागपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। उज्जैन पुलिस को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान सूचना मिली कि नागपुर लूटकांड के दो संदिग्ध आरोपी बस के माध्यम से उज्जैन होते हुए उदयपुर की ओर जा रहे हैं।

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही उज्जैन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों, यश गुण्डानिया (पिता देवानंद गुण्डानिया, निवासी एन.वाय.टी गार्डन के पास, थाना शोतिनगर, नागपुर) और ऋषभ अग्रवाल (पिता दीपक अग्रवाल, निवासी धाट चौक, नियर ग्रेट ब्रिटेन स्कूल, थाना शोतिनगर, नागपुर) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को नागपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी से लूटकांड की जांच में मदद मिलेगी। नागपुर पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Deepika Patidar Success Story: दीपिका पाटीदार कैसे बनीं MPPSC टॉपर? आज से आप भी फॉलो करें ये सीक्रेट टिप्स

Tags :
Crime NewsHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNagpur robbery casepolice arrested the accusedTop NewsTrending Newsujjain Newsujjain News in HindiViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article