मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain News: थाना प्रभारी ने पहले नाबालिग से की अश्लील हरकत, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत तो पिता को भेजा जेल!

Ujjain News: उज्जैन में एक पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई। यहां नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को झूठे केस में फंसाने का जाल बिझा डाला।
05:36 PM Jan 28, 2025 IST | Pushpendra

Ujjain News: उज्जैन। जिला में एक पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को झूठे केस में फंसाने का जाल बिझा डाला। मामले को लेकर पीड़ित परिवार जनसुनवाई में एसपी से मिला। एसपी ने उचित कार्रवाई के लिए महिला थाने को निर्देश दिए।

पुलिसकर्मी ने की अश्लील हरकत

शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत पर नाराज थाना प्रभारी ने दो माह बाद बच्ची के पिता के खिलाफ प्रकरण बनाया और जेल भिजवा दिया। यह घटना तब हुई जब बच्ची की मां ने (Ujjain News) सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि थाना प्रभारी ने उन पर दबाव बनाया कि वे शिकायत वापस ले लें। इसके लिए उन्हें 30,000 रूपए का लालच भी दिया गया। लेकिन, परिवार ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया।

झूठे केस में फंसा पुलिसकर्मी!

अबोध बच्ची की मां का कहना है कि थाना प्रभारी ने उनकी शिकायत को झूठा साबित करने के लिए पहले से लिखे गए राजीनामा पर हस्ताक्षर भी करवाए। नाबालिग लड़की की दादी ने कहा कि चाहे जितने प्रकरण दर्ज कर ले। हमें झूठा फसाएं लेकिन मुख्यमंत्री से की गई शिकायत वापस नहीं लूंगी। न्याय मिलने तक ओटीपी नहीं दूंगी। मामले में आज एसपी प्रदीप शर्मा से जनसुनवाई में पीड़ित परिवार ने फिर से गुहार लगाई। जिस पर एसपी ने तत्काल महिला थाना को निर्देशित किया और पीड़ित परिवार से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अवैध संपत्ति का मालिक RTO पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन पर यात्रियों ने किया हमला, घटना से कई ट्रेनें प्रभावित

Tags :
CM HelplineCM Mohan yadavCrime Newsdaughter's father sent to jailJitu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPoliceman did obscene actpressure to withdraw complaintpublic hearingSP ordered investigationSP Pradeep SharmaTop NewsTrending Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article