मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

धर्मनगरी उज्जैन में हैवानियत, शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म, लोग बनाते रहे वीडियो

Ujjain Rape Case उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला से दरिंदगी का गंभीर मामला सामने आया है। दरिंदे  ने पहले फुटपाथ पर एक महिला को शराब पिलाई, फिर उसके बाद सुनसान इलाके में दुष्कर्म की वारदात (molestation in...
08:27 AM Sep 06, 2024 IST | Amit Jha

Ujjain Rape Case उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला से दरिंदगी का गंभीर मामला सामने आया है। दरिंदे  ने पहले फुटपाथ पर एक महिला को शराब पिलाई, फिर उसके बाद सुनसान इलाके में दुष्कर्म की वारदात (molestation in Ujjain ) को अंजाम दिया। शर्म की बात यह है कि जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था, उस वक्त मौके पर मौजूद लोग महिला को बचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, शहर में शराब की दुकान के पास आरोपी ने सुनसान इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दरिंदे ने शादी का झांसा देकर पहले महिला को शराब पिलाई, उसके बाद दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शादी से मुकर गया पीड़ित महिला को धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

आरोपी लगाता है फल के ठेला

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कूड़े से कबाड़ का सामान बीनकर उसे बेचकर जीवन यापन करती है। आरोपी ने शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद जाते-जाते आरोपी पुलिस थाने में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। वहीं, वीडियो वायरल होने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने टीम गठित कर आरोपी को फौरन गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर हमला

वहीं, इस घटना पर सियासत भी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "धर्मनगरी #उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका #Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है!"

नोट- एक जिम्मेदार संस्थान होने के चलते, इस वायरल वीडियो को हम नहीं दिखा सकते।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Video Scandal: गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो लिंक भेजकर साइबर ठग ने की ब्लैकमेलिंग

ये भी पढ़ें: Katni News: सैलरी नहीं मिलने से परेशान सुपरवाइजर ने लगा ली फांसी, फिर ऐसे बची जान

Tags :
Crime in UjjainJitu patwariMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimolestation in UjjainMP CM Mohan YadavMP Congressmp firstMP Latest NewsMP newsRape case in ujjainUjjain Crime NewsUjjain Latest NewsUjjain Rape Caseviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article